विनय वर्मा हत्याकांड. व्यवसायी और आम लोग सड़क पर उतरे
Advertisement
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए निकला कैंडल जुलूस
विनय वर्मा हत्याकांड. व्यवसायी और आम लोग सड़क पर उतरे केंदुआ बाजार के व्यवसायियों व स्थानीय लोगों ने गुरुवार की शाम कैंडल जुलूस निकाला. व्यवसायी विनय वर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. केंदुआ : स्व. वर्मा के घर से निकला कैंडल जुलूस केंदुआ-धनबाद मुख्य मार्ग होते हुए केंदुआ चिल्ड्रेन पार्क तक जाकर वापस […]
केंदुआ बाजार के व्यवसायियों व स्थानीय लोगों ने गुरुवार की शाम कैंडल जुलूस निकाला. व्यवसायी विनय वर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.
केंदुआ : स्व. वर्मा के घर से निकला कैंडल जुलूस केंदुआ-धनबाद मुख्य मार्ग होते हुए केंदुआ चिल्ड्रेन पार्क तक जाकर वापस बाजार लौटा. जुलूस में शामिल लोग ‘केंदुआ को अपराध व अपराधीमुक्त करो, विनय वर्मा अमर रहे, जिला प्रशासन हाय- हाय, अपराधियों को फांसी दो, विनय वर्मा के हत्यारों को गिरफ्तार करो’ नारे लगा रहे थे. जुलूस में स्व. वर्मा के परिजन भी शामिल थे. मृतक की सात वर्षीया पुत्री साक्षी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. इसके पूर्व सभी ने केंदुआ बाजार में स्व. वर्मा की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जुलूस में संजय वर्मा, पिंटू वर्मा, पप्पू वर्मा, प्रभास साव, अजित कुमार गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, प्रिंस वर्मा, कुणाल सिंह, निखिल गुप्ता, राजू वर्मा, बउवा सिंह, संतोष गोस्वामी, साक्षी कुमारी आदि शामिल थे.
केंदुआ को अपराध व अपराधीमुक्त करने के लगे नारे
कैंडल जुलूस में शामिल स्व. वर्मा के बड़े भाई संजय वर्मा ने कहा कि उनके भाई की हत्या बीच बाजार में कर हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं आैर पुलिस चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement