धनबाद : धोबाटांड़ में शनिवार की रात 12.40 में राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण रविवार को शहर के सात जलमीनारों से एक समय भी जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान कल रात में जेसीबी से राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण आज दिन भर मरम्मत का काम किया गया.
देर रात तक मरम्मत हो जाने की संभावना है. रविवार को गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धनसार, वासेपुर, मेमको में सुबह और शाम किसी भी टाइम जलापूर्ति नहीं हुई. शाम को 19 जलमीनारों में सिर्फ स्टील गेट और हिल कॉलोनी में जलापूर्ति हुई.