जिप सदस्य ने किया पीसीसी रोड का शिलान्यास
Advertisement
12 किमी हो जायेगी काली मेला-चास की दूरी
जिप सदस्य ने किया पीसीसी रोड का शिलान्यास बलियापुर : जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर ने रविवार को प्रखंड के दोलाबड़, बाघमारा व घड़बड़ बांधटाड़ में पीसीसी रोड का शिलान्यास किया. मौके पर मुखिया संजीत गोराईं, पंसस दीजेन गोराईं, मैनेजर मांझी, हरेकृष्ण महतो, सुरेश महतो, दीपू लाला, गुहीराम पाल, सुबल गोराईं, दुखन पांडेय, सुकेश गोराईं, बादल […]
बलियापुर : जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर ने रविवार को प्रखंड के दोलाबड़, बाघमारा व घड़बड़ बांधटाड़ में पीसीसी रोड का शिलान्यास किया. मौके पर मुखिया संजीत गोराईं, पंसस दीजेन गोराईं, मैनेजर मांझी, हरेकृष्ण महतो, सुरेश महतो, दीपू लाला, गुहीराम पाल, सुबल गोराईं, दुखन पांडेय, सुकेश गोराईं, बादल गोराईं, परवेज खान, अर्जुन रजक, बीडी महतो, चंडीचरण पांडेय, अशोक गोराईं, मो कुरबान मौजूद थे.
अन्य क्षेत्रों की घटेगी दूरी, जाना होगा आसान
पुल बनने से मांडवा बस्ती मोहाल, तेलगढ़िया, काली मेला बस्ती, डुमरी बस्ती के लोगों को रोजगार मिलेगा. बाढ़ प्रभावित स्थानीय लोग पहले नदी पार नहीं कर पाते थे. इससे उनको आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती थी. पुल निर्माण होने से दोनों जिले के व्यवसायी दूसरे क्षेत्र में अासानी से जाकर व्यवसाय कर सकेंगे. काली मेला, तीन नंबर डुमरी होते हुए जामाडोबा से जुड़ेगा और दूसरा रास्ता नदी पार तेलगढ़िया होकर चास बोकारो जायेगा. इस पुल से धनबाद-बोकारो आना-जाना आसान हो जायेगा.
भाजपा नेता उमेश यादव, मनीष सिंह, लोजपा नेता पंकज पासवान, रंजय कुमार ने मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बन रहे पुल की सराहना की है. कहा कि निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और चास की दूरी भी कम हो जायेगी. बाढ़ आने पर पुल के आसपास रहने वालों को राहत मिलेगी. पुल बनने के बाद काली मेला से चास की दूरी 24 किलोमीटर से घट कर 12 किलोमीटर रह जायेगी. बिरसा पुल से चास की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement