12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी बस्ती की समस्याओं से रू-ब-रू हुए डिप्टी मेयर

डिप्टी मेयर पहुंचे जेलगोड़ा सात नंबर चानक व इंडस्ट्री कोलियरी टिकियापाड़ा नाला व शौचालय निर्माण का शिलान्यास समस्याओं को ले सुशी कैंप कार्यालय में की वार्ता जोड़ापोखर/बस्ताकोला : जेलगोड़ा सात नंबर चानक के समीप स्थित बनने वाले सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास रविवार को डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने किया. मौके पर पार्षद विनय रजवार, मृणाल […]

डिप्टी मेयर पहुंचे जेलगोड़ा सात नंबर चानक व इंडस्ट्री कोलियरी टिकियापाड़ा

नाला व शौचालय निर्माण का शिलान्यास
समस्याओं को ले सुशी कैंप कार्यालय में की वार्ता
जोड़ापोखर/बस्ताकोला : जेलगोड़ा सात नंबर चानक के समीप स्थित बनने वाले सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास रविवार को डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने किया. मौके पर पार्षद विनय रजवार, मृणाल कांत सिंह उर्फ मल्लू सिंह, प्रदीप यादव, मिलन कुमार, कृष्णा पासवान आदि मौजूद थे. इंडस्ट्री कोलियरी टिकियापाड़ा में रविवार को डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने नाला निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने टिकियापाड़ा व आसपास के मुहल्लों का भ्रमण किया. लोगों से पानी, सफाई आदि की जानकारी ली. महिलाओं ने नगर निगम से पेयजल सुविधा नहीं मिलने की शिकायत डिप्टी मेयर से की.
मौके पर पार्षद निरंजन कुमार, सोहराब अंसारी, पंकज तिवारी, मो अजीम, लड्डू अंसारी, मो जहीर अंसारी, गोपाल पासवान, जिते शर्मा, शेखर तिवारी आदि मौजूद थे. डिप्टी मेयर बरारी बस्ती पहुंचे. लोगों से समस्याओं की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि बरारी में चल रही सुशी आउटसोर्सिंग से लोगों को परेशानी हो रही है. जमसं (बच्चा) गुट नेता मृणाल कांत सिंह से बताया कि सुशी आउटसोर्सिंग को इंवायरमेंट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है. कंपनी नियम को ताक पर रख कर काम कर रही है. सुशी से निकलने वाला कोयला निम्न स्तर का है. सीएफआरआइ से कोयला गुणवत्ता जांच भी नहीं करायी गयी है. लेकिन प्रबंधन इस कोयला को उच्च श्रेणी का बताकर पावर प्लांट को भेज रहा है. इसमें सुशी प्रबंधन व बीसीसीएल के कुछ भ्रस्ट अधिकारी शामिल है. बात सुनने के बाद डिप्टी मेयर ने आउटसोर्सिंग प्रबंधक सुनील राम को फोन कर स्थानीय समस्याओं पर वार्ता के लिए बुलाया. बाद में सुशी कैंप कार्यालय में डिप्टी मेयर व परियोजना प्रबंधक सुनील राम के बीच वार्ता हुई. डिप्टी मेयर ने आउटसोर्सिंग कंपनी से बस्ती में 10 शौचालय का निर्माण करने, धूल-कण रोकने के लिए नियमित जल छिड़काव करने, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने आदि की मांग की. प्रबंधक सुनील राम ने कहा कि अभी कंपनी के जीएम आरएस यादव नहीं हैं. उनसे बात कर समस्या का समाधान
निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें