Advertisement
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मेें निर्बाध बिजली देने की कवायद, पांच एजेंसियों को मिली जिम्मेवारी
धनबाद. ऊर्जा विभाग शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध बिजली के लिए जल्द ही कई कदम उठाने जा रहा है. विभाग का पूरा ढांचा धीरे-धीरे बदलने की तैयारी कर ली गयी है. कई योजनाआें पर काम शुरू भी हो गया है और जल्द ही कुछ और शुरू होगा. ऊर्जा विकास निगम के महाप्रबंधक […]
धनबाद. ऊर्जा विभाग शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध बिजली के लिए जल्द ही कई कदम उठाने जा रहा है. विभाग का पूरा ढांचा धीरे-धीरे बदलने की तैयारी कर ली गयी है. कई योजनाआें पर काम शुरू भी हो गया है और जल्द ही कुछ और शुरू होगा. ऊर्जा विकास निगम के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सुभाष कुमार सिंह ने शुक्रवार को विभागीय एवं संबंधित एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया कि विभाग की ओर से जहां अगले सप्ताह पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन का उद्घाटन कराया जायेगा, वहीं दामोदरपुर सब-स्टेशन को भी इस साल के नवंबर माह में चालू करने की योजना है. इसके अतिरिक्त खरिकाबाद, रघुनाथपुर इसी साल जुलाई माह में चालू हो जायेगा. नयी एजेंसी टेक्नो इलेक्ट्रिक कंपनी धनबाद जिले में चार और चास में एक सब-स्टेशन बनायेगी.
क्या-क्या हो रहा है काम : महाप्रबंधक ने बताया कि पहले से कार्यरत गोपीकृष्णा, एनविल और बेनटेक के अलावा दो और नयी एजेंसी बहाल की गयी है. इसमें टेक्नो इलेक्ट्रिक पहले चरण में गोविंदपुर में सोनरिया, बेहरा, टुंडी के मनियाडीह और निरसा के बेनागड़िया में सब-स्टेशन बनायेगी. साथ ही, पंडित दीन दयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत छूटे हुए चार सौ उपभोक्ताओं के घरों के विद्युतीकरण करेगी. यह एजेंसी ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक फेज की लाइन है, वहां तीन फेज की लाइन भी देगी.
दूसरी कंपनी सेक्यूर पहले से लगे पुराने मीटर को बदलेगी, नया मीटर भी लगायेगी. साथ ही, जो मीटर घर के अंदर है, उसे दरवाजे पर लगायेगी. तीसरी एजेंसी पहले से कार्यरत गोपीकृष्णा कंपनी आरएपीडीआरपी के तहत शहर के सभी कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर की जगह अधिक क्षमता वाले ट्रांसफाॅर्मर लगायेगी. पावर सब-स्टेशनों में भी अधिक क्षमता वाला पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इससे गरमी के दिनों में लोड बढ़ने पर ट्रिप करने की समस्या नहीं आयेगी और ना ही कंडक्टर और तार जलेंगे. बैठक में अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, डीजीएम समीर मुंडू , कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी, इइ रवि प्रकाश, प्रोजेक्ट ऑफिसर इइ आरके श्रीवास्तव और सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
15 अगस्त तक 210 गांवों के विद्युतीकरण का निर्देश
चौथी एजेंसी एनविल कंपनी पंडित दीन दयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांवों में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम कर रही है. शुक्रवार की बैठक में उसके प्रतिनिधि ने बताया कि उसने अभी तक 27 गांवों का विद्युतीकरण कर दिया है. उसे 15 अगस्त तक 210 गांवों का विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया है. एनविल कंपनी जिले के सभी स्कूलों में विद्युतीकरण करने का काम कर रही है. उसे गरमी की छुट्टी खत्म होने से पहले सभी स्कूलों में विद्युतीकरण करने का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. बेनटेक एजेंसी को सांसद और विधायक की अनुशंसा पर विद्युतीकरण करने का काम सौंपा गया है. 10 विधानसभा क्षेत्रों में यह एजेंसी सौ उपभोक्ताओं को कनेक्शन देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement