13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 साल से लटका है प्रस्ताव, एक मंच पर आये जिले के सभी 53 चेंबर, झरिया पुल चौड़ीकरण के लिए चेंबर ने शुरू किया आंदोलन

धनबाद: झरिया पुल चौड़ीकरण का मामला फिर गरमा गया है. इस मसले को लेकर पुराना बाजार व बैंक मोड़ चेंबर ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में मंगलवार को पुराना बाजार चेंबर के नेतृत्व में झरिया पुल के पास एक दिवसीय धरना दिया गया. वक्ताओं ने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए […]

धनबाद: झरिया पुल चौड़ीकरण का मामला फिर गरमा गया है. इस मसले को लेकर पुराना बाजार व बैंक मोड़ चेंबर ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में मंगलवार को पुराना बाजार चेंबर के नेतृत्व में झरिया पुल के पास एक दिवसीय धरना दिया गया. वक्ताओं ने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 17 साल से चौड़ीकरण का मामला लटका हुआ है.

डीपीआर पर करोड़ों रुपये खर्च हो गये, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. पिछले साल दुर्गापूजा में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की पहल पर वैकल्पिक सड़क शुरू की गयी. लेकिन प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण कुछ ही दिनों में रास्ता बंद हो गया. झरिया पुल के पास सड़क संकरी होने के कारण प्राय: यहां जाम लगा रहता है. जब तक झरिया पुल का चौड़ीकरण नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. धरना की अध्यक्षता पुराना बाजार चेंबर सचिव अजय नारायण लाल ने किया. धरना को पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, सचिव अजय नारायण लाल, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, सुरेंद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, उदय प्रताप सिंह, महेंद्र अग्रवाल आदि ने संबोधित किया. अशोक साव, ज्ञानदेव अग्रवाल, अशोक सुल्तानिया, नौशाद खान, शिवाशीष पांडेय, विकास कंधवे, विनोद अग्रवाल, कुमार मधुरेंद्र, दिलीप सुबुकी, नौशाद खान, विनोद गुप्ता आदि मौजूद थे.

15 दिनों में झरिया पुल का चौड़ीकरण नहीं तो भूख हड़ताल : पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब व सचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि यह पुराना बाजार चेंबर का वर्षों पुराना मुद्दा है. मामले को डीआइजी साकेत कुमार के समक्ष भी मामला उठाया गया था. पूर्व उपायुक्त प्रशांत कुमार से लेकर मौजूदा उपायुक्त ए दोड्डे के समक्ष यह मुद्दा उठाते रहे हैं. जब तक सड़क चौड़ीकरण नहीं होता है, आंदोलन जारी रहेगा. 15 दिनों में झरिया पुल का चौड़ीकरण नहीं हुआ तो पुराना बाजार चेंबर भूख हड़ताल पर बैठेगा.
15 दिनों के अंदर पुल का होगा चौड़ीकरण : राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा भी ध्रनास्थल पहुंचे. कहा कि 15 दिनों में पुल का चौड़ीकरण का काम पूरा करने का प्रयास करेंगे. उपायुक्त बाहर गये हुए हैं. बुधवार को लौट कर आ रहे हैं. रेलवे, नगर निगम व रोड डिवीजन के साथ बैठक कर समस्या का निदान कराने का प्रयास करेंगे. जनहित के मुद्दे पर संघर्ष करना मेरी पहली प्राथमिकता होती है.
मानव शृंखला कार्यक्रम भी होंगे
झरिया पुल चौड़ीकरण मामले को लेकर बुधवार को बैंक मोड़ चेंबर धरना देगा. इसके साथ हस्ताक्षर अभियान व मानव शृंखला कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. यह जानकारी चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें