सुबह में प्रमिला का तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद उसने अचानक से दम तोड़ दिया. मौत की सूचना अस्पताल कर्मी नहीं दे रहे थे. किसी तरह जानकारी परिजनों को मिली, तो सभी अवाक रह गये. नवाडीह के मुखिया शिखा दत्ता व अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गयी. मुखिया प्रतिनिधि तपन दत्ता सहित सरपंच व काफी संख्या में लोग नर्सिंग होम पहुंच गये. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद लोगों को किसी तरह से शांत कराया गया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर का कहना था कि हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. विरोध के बाद शव को परिजन लेकर चले गये. हरिसाधन ऑटो चलाता है. उसके दो बच्चे हैं.
Advertisement
महिला की मौत पर सर्वमंगला नर्सिंग होम में हंगामा
धनबाद. मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम में महिला की मौत पर गुरुवार की सुबह हंगामा हुआ. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा कर विरोध जताया. नवाडीह के पंचायत प्रतिनिधि भी विरोध जतानेवालों में शामिल थे. बताया जाता है कि नवाडीह निवासी हरिसाधन पाल की पत्नी प्रमिला पाल (30) के पेट में दर्द […]
धनबाद. मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम में महिला की मौत पर गुरुवार की सुबह हंगामा हुआ. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा कर विरोध जताया. नवाडीह के पंचायत प्रतिनिधि भी विरोध जतानेवालों में शामिल थे. बताया जाता है कि नवाडीह निवासी हरिसाधन पाल की पत्नी प्रमिला पाल (30) के पेट में दर्द हो रहा था. बुधवार की रात 11 बजे उसे सर्वमंगला नर्सिंग होम में भरती कराया गया. परिजनों ने बताया कि रात में डॉक्टरों ने देखकर कोई विशेष बीमारी नहीं बतायी.
महिला को पहले से हार्ट की शिकायत थी, उसकी दवा चल रही था. लेकिन परिजनों ने डॉक्टरों को यह नहीं बताया था. संभवत हार्ट अटैक से मौत हुई है.
प्रकाश कुमार, सर्वमंगला नर्सिंग होम के पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement