शांति ने पैसे लेने के एवज में अपनी दुकान का मालिकाना हक के कागजात उसे दिये थे. जब भी पैसे की मांग करती, शांति टाल-मटोल कर बराबर भाग जाती थी. मंगलवार रात को पता चला कि शांति घर आयी हुई है. शांति से मिलने गयी तो देखा कि उसके घर के बाहर भीड़ लगी हुई है. उसने पैसे की मांग की तो शांति ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अपनी ननद गीता कुमारी, रीता कुमारी, भाई प्रकाश ठाकुर के साथ मिलकर लाठी व डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया.
Advertisement
पैसे के लेन-देन में भिड़ीं महिलाएं, तीन घायल
बरवाअड्डा: थाना क्षेत्र के लोहारबरवा में मंगलवार देर रात तीन पक्षों की महिलाओं के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जमकर लात घूसे चले. मारपीट में तीन महिलाएं घायल हो गयीं. मामले में बुधवार को तीन पक्षों की ओर से थाना में अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गयी. इस […]
बरवाअड्डा: थाना क्षेत्र के लोहारबरवा में मंगलवार देर रात तीन पक्षों की महिलाओं के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जमकर लात घूसे चले. मारपीट में तीन महिलाएं घायल हो गयीं. मामले में बुधवार को तीन पक्षों की ओर से थाना में अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गयी. इस संबंध में अंचना देवी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह अपनी पड़ोसी शांति देवी को मदद के तौर पर छह माह पूर्व ऋण लेकर 50 हजार रुपये दी थी.
शांति ने पैसे लेने के एवज में अपनी दुकान का मालिकाना हक के कागजात उसे दिये थे. जब भी पैसे की मांग करती, शांति टाल-मटोल कर बराबर भाग जाती थी. मंगलवार रात को पता चला कि शांति घर आयी हुई है. शांति से मिलने गयी तो देखा कि उसके घर के बाहर भीड़ लगी हुई है. उसने पैसे की मांग की तो शांति ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अपनी ननद गीता कुमारी, रीता कुमारी, भाई प्रकाश ठाकुर के साथ मिलकर लाठी व डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया.
आरोपित के पति ने भी की शिकायत : इधर, शांति देवी के पति गणेश ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर पैसे के लेन-देन में अंजना देवी एवं अनिता देवी पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. गणेश ने कहा है कि दोनों ने मिलकर उनकी पत्नी शांति एवं बहन घुसारो को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.
दर्जनों महिलाआें ने लगाया ठगी का आरोप
लोहारबरवा की रहनेवाली अनिता देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं बुधवार को थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाने लगी. इस संबंध में दर्जनों महिलाओं ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर शांति देवी पर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया. महिलाओं ने कहा कि शांति ने उनलोगों से बारी-बारी से मदद के रूप में लाखों रुपये लिये, लेकिन पैसा वापस मांगने पर शांति मारपीट पर उतारू हो जाती है. महिलाआें ने बताया कि शांति ने समझौता करते हुए कहा कि वह जल्द घर बेचकर सभी का पैसा वापस कर देगी. इसके तहत शांति देवी ने अपने पति गणेश ठाकुर के साथ मिलकर हीरापुर-धनबाद निवासी अजय कुमार गुप्ता, पिता स्व. नंदलाल साव को एकरारनामा के तहत अपना मकान नौ लाख में बेच दिया. एकरारनामा में उल्लेख है कि बाकी सभी कर्जदारों का पैसा अब नंदलाल ही वापस करेगा, लेकिन अब शांति इस एकरारनामे से मुकर रही है. हम महिलाओं को शांति को दिये पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं. मंगलवार रात को शांति के घर आने की सूचना पर हम महिलाएं पहुंची तो शांति ने ननद रीता कुमारी, गीता देवी एवं अपने भाई प्रकाश ठाकुर के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए हमलोगों के साथ मारपीट किया. जानकारी के अनुसार शांति देवी ने अलग-अलग महिलाओं से हजारों रुपये ली और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी. शांति के घर दर्जनों महिलाएं पैसे मांगने पहुंची. तब उसे ठगी का एहसास हुआ. इस घटना की बरवाअड्डा के हर गली-मुहल्ले में चर्चा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन में ससनी देवी, प्रियंका देवी, विमली देवी, कल्याणी देवी, रीता देवी समेत दर्जनों महिलाआें के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement