धनबाद: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परिवर्तन यात्र पर नक्सली हमाले में महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल सहित अन्य लोगों की मौत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है. हाउसिंग कॉलोनी में विधायक सह जिला अध्यक्ष मन्नान मल्लिक की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी . सभी लोगों ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया और इस्तीफा की मांग की.कार्यक्रम में सत्यदेव पाठक, एनकेएन सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, राम गोपाल भुवानिया सहित बड़ी संख्यामें लोग थे.
इधर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा की अध्यक्षता में शोक सभा गांधी सेवा सदन में आयोजित की गयी. कार्यक्रम में सोनी खातून ,माला दुबे , सविता देवी, रीता सिंह सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं. गांधी सेवा सदन में ही राम प्रवेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नवल किशोर सिंह,शिव शंकर ठाकुर, आरएन चौबे, विजय कुमार सिंह, अभिजीत राज, जितेंद्र कुमार, वासुकी नाथ ठाकुर, मंटू दास, राजेश सिंह, किशोर कुमार, पंकज राय, रामचंद्र शर्मा, अनिल पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मनइटांड़ में आयोजित शोक सभा में अशोक साव, मदन महतो, वासुकीनाथ, अनिक यादव, विनय, जगदीश साव, मतीन , सुरेश साव सहित दर्जनों कांग्रेसी शामिल थे.
पुटकी: नक्सली हमला के विरोध में धनबाद प्रखंड कांग्रेसी कमेटी द्वारा पुटकी मोड़ पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला दहन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि साजिश के तहत राज्य की भाजपा सरकार ने हमला करवाया है. पुतला दहन में रामनाथ सिंह, मुसलिम अंसारी, शेख बदरुद्दीन, संजय गोप, संभव सिंह, जगरनाथ महतो विकास पासवान आदि थे.