Advertisement
हीरापुर में तोड़फोड़, मारपीट
शहर के हीरापुर पार्क मार्केट में रविवार की रात को पार्किंग के सवाल पर जम कर हंगामा हुआ. तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. दोनोें ओर से पुलिस से शिकायत की गयी है. धनबाद : एम बाजार हीरापुर में रविवार की रात को स्थानीय युवकों की एक टोली ने जम कर हंगामा […]
शहर के हीरापुर पार्क मार्केट में रविवार की रात को पार्किंग के सवाल पर जम कर हंगामा हुआ. तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. दोनोें ओर से पुलिस से शिकायत की गयी है.
धनबाद : एम बाजार हीरापुर में रविवार की रात को स्थानीय युवकों की एक टोली ने जम कर हंगामा किया. मॉल में तोड़-फोड़ व कर्मियों से मारपीट भी हुई. दोनों पक्षों की तरफ से धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है.
क्या है पूरा मामला : एम बाजार के स्टोर मैनेजर सुब्रतो शाह के अनुसार रविवार की शाम को झरनापाड़ा एवं आसपास के कुछ युवकों ने पहले मॉल के गार्ड के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. शीशा तोड़ दिया आैर सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. इसका विरोध करने पर उत्पाती युवाओं ने मॉल के अन्य कर्मियों के साथ भी मारपीट की. इस दौरान मॉल के काउंटर से नकद रुपये छीनने की कोशिश की गयी.
उत्पाती लगभग 17 हजार रुपये का कपड़ा भी ले कर चले गये. उन्होंने कहा कि मॉल के बाहर एम बाजार का बैग लिये ग्राहक के साथ भी युवकों ने मारपीट की. मॉल संचालक ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है. दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों का कहना है कि मॉल कर्मी मुख्य सड़क के किनारे बाइक व अन्य वाहन लगा देते हैं. कई बार विरोध किया गया. प्रशासन से भी शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज भी वाहन हटाने के सवाल पर ही विवाद शुरू हुआ. स्थानीय लोगों ने भी धनबाद थाना से माॅल कर्मियों की शिकायत की है. देर रात तक दोनों पक्ष के लोग थाना में जमे हुए थे. हंगामे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
मारपीट की सूचना दुकान वालों ने दी तो पुलिस वहां पहुंची. मामला शांत है. जांच चल रही है. कार्रवाई तय है.
अखिलेश्वर चौबे, थाना प्रभारी धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement