धनबाद: झारखंड में फेडरल फ्रंट की पहली रैली धनबाद में 23 मार्च को होगी. धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होंगे. उनकी सहमति मिल चुकी है. देश के कई अन्य नेताओं से संपर्क किया जा रहा है. यह जानकारी मंगलवार को धनबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में झाविमो के नेताओं और रैली की आयोजन समिति के संयोजक द्वय सुनील शर्मा एवं रितेश गुप्ता ने दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में धनबाद लोकसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी व बोकारो के विधायक समरेश सिंह और पूर्व आइएएस अधिकारी व झाविमो अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्रीराम दुबे भी उपस्थित थे.
खास होगी रैली : आयोजन समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि रैली को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सहित कई अन्य केंद्रीय नेताओं से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी सहमति नहीं मिली है. श्री शर्मा ने दावा कि यह रैली झारखंड की अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक होगी. इस रैली से देश को एक नयी दिशा और दशा मिलेगी. संभव है कि धनबाद से ही यह तय होगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा?
नीतीश सबसे योग्य : श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. सांप्रदायिक ताकतों के विरोध में नीतीश कुमार का स्टैंड सबसे मजबूत रहा है. दूसरे लोगों की तरह नीतीश कुमार सिर्फ दिखावा नहीं करते. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जैसा राज्य आज प्रगति की राह पर है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए झाविमो अपनी पूरी ताकत झोंक देगा.
समय देगा नमो को जवाब : श्री शर्मा ने कहा कि आनेवाला समय नमो को जवाब देगा. जो हाल नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बना दिया था, वह हाल देश की जनता पूरे भारत में नहीं बनने देगी. नमो सिर्फ पूंजी के बल पर और मीडिया की सुर्खियों में रह कर प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोये हुए हैं. सीपीएम, सीपीआइ समेत वामपंथी दलों का समर्थन भी फेडरल फ्रंट को प्राप्त है. प्रकाश करात से मामला राजमहल और रांची सीट को लेकर थोड़ा लटका हुआ ह,ै लेकिन जल्द सब कुछ ठीक हो जायेगा.
जदयू के साथ है झाविमो : श्री शर्मा ने कहा कि हर कदम पर जदयू के साथ है झाविमो. सारे मुद्दों पर झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी के साथ जदयू के वरीय नेताओं की वार्ता हो चुकी है.जदयू के साथ राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पार्टी के साथ तालमेल हुआ है. इसलिए झारखंड में भी यह तालमेल जारी रहेगा.
चुनाव में टक्कर भाजपा से : समरेश
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बोकारो के विधायक सह धनबाद के झाविमो प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि वह 75 वर्ष के हो गये हैं और यह लोकसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव ही होगा. इस बार उनकी जीत तय है. यह पूछने पर उनकी टक्कर किसके साथ हो सकती है, श्री सिंह ने कहा कि बीजेपी से. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने का सपना पाल रखे हैं लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. कांग्रेस पहले ही खत्म हो चुकी है. इस बार फेडरल फ्रंट का ही कोई ना कोई पीएम बनेगा.