11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल: केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में हुआ फैसला उत्पादन, सुरक्षा व मेंटेनेंस से जुड़े कामगारों को मिलेगी संडे ड्यूटी

धनबाद: बीसीसीएल सीएमडी की अनुपस्थिति में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन सभागार में शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने की. बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने श्रमिकों से संबंधित मुद्दे जिसमें संडे-ओटी, महिला वीआरएस योजना के अंतर्गत कलर ब्लाइंडनेस में अनफिट कर्मियों के आश्रितों के मामले, मजदूरों के पीने का पानी, […]

धनबाद: बीसीसीएल सीएमडी की अनुपस्थिति में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन सभागार में शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने की. बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने श्रमिकों से संबंधित मुद्दे जिसमें संडे-ओटी, महिला वीआरएस योजना के अंतर्गत कलर ब्लाइंडनेस में अनफिट कर्मियों के आश्रितों के मामले, मजदूरों के पीने का पानी, चिकित्सीय सुविधा को बेहतर करने, डीओबी से संबंधित मामले, लंबे समय से अपने कार्य से अनुपस्थिति के कारण बरखास्तगी के मामले व कोलियरी क्षेत्रों में धूल से बचने के लिए पानी के छिड़काव जैसे अहम मुद्दों को रखा. इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी हुई.

निदेशक (कार्मिक) श्री पंडा ने केंद्रीय सलाहकार समिति के प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. संडे-ओटी से संबंधित मामले को भी जल्द हल करने का आश्वासन दिया.


बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (समन्वय) केशव गुप्ता, महाप्रबंधक (सुरक्षा) एके सिंह, प्रबंधक (मानव संसाधन) विकास कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) सोलोमन कुदादा, बीसीसीएल के सीएमएस डॉ एमके झा, सीएमएस (सीएचडी) डॉ ए अग्रवाल, महाप्रबंधक (कार्मिक/औसं) उत्तम आईच, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति/नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह उपस्थित थे. जबकि श्रमिक प्रतिनिधियों में जनता मजदूर संघ के बच्चा सिंह, जमसं (कुंती गुट) से केडी पांडेय, बीसीकेयू से एसके बक्शी, बीएमएस से केपी गुप्ता, केआइएमपी से अर्जुन सिंह व आर तिवारी उपस्थित थे.
संडे-ओटी मसले पर कोल इंडिया चेयरमैन से मिले थे सांसद
बैठक में शामिल श्रमिक प्रतिनिधियों के मुताबिक शुरुआत से ही संडे-ओटी का मुद्दा छाया रहा. प्रबंधन ने संडे को पूर्व की भांति चालू करने पर सहमति जतायी, जबकि ओटी बंद रहेगा. सनद रहे कि सांसद पीएन सिंह ने मामले को लेकर कोल इंडिया चेयरमैन से 19 अप्रैल को मिल कर वार्ता की थी, उनके साथ जनता मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह भी थे. सांसद की बात सुनने के पश्चात चेयरमैन ने बीसीसीएल के डीपी को मामले का समाधान करने को कहा था. निदेशक कार्मिक ने 22 तारीख को निर्णय लेने का आश्वासन दिया था.
नीरज सिंह को श्रद्धांजलि
बैठक शुरू होने से पूर्व सदस्यों ने कांग्रेस के नेता सह भूतपूर्व डिप्टी मेयर स्व. नीरज सिंह तथा उनके साथ मारे गये चार लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें