Advertisement
पोस्टडेटेड चेक का डेट के पहले भुगतान
एकाउंट होल्डर रामानुज प्रसाद ने बैंक प्रबंधन पर लगाया आरोप धनबाद. एसबीआइ में पोस्ट डेटेड चेक का पहले भुगतान करने का मामला प्रकाश में आया है. दस मई का पोस्ट डेटेड चेक था, लेकिन 18 अप्रैल को ही चेक क्लियर कर लिया गया. यह मामला एसबीआइ कोयलानगर शाखा का है. एकाउंट होल्डर रामानुज प्रसाद ने […]
एकाउंट होल्डर रामानुज प्रसाद ने बैंक प्रबंधन पर लगाया आरोप
धनबाद. एसबीआइ में पोस्ट डेटेड चेक का पहले भुगतान करने का मामला प्रकाश में आया है. दस मई का पोस्ट डेटेड चेक था, लेकिन 18 अप्रैल को ही चेक क्लियर कर लिया गया. यह मामला एसबीआइ कोयलानगर शाखा का है. एकाउंट होल्डर रामानुज प्रसाद ने बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत बैंक के उच्च अधिकारियों से की गयी है.
श्री प्रसाद ने कहा कि शादित अंसारी को दस हजार का चेक (नंबर 442591) दिया था. यह दस मई का पोस्ट डेटेड चेक था. खाते में पैसे कम थे, लिहाजा पोस्ट डेटेड चेक शादित अंसारी को दिया था. 18 अप्रैल को मोबाइल पर दस हजार की निकासी का मैसेज आया. कोयलानगर स्थित बैंक प्रबंधन से दूरभाष पर पूछा गया कि जब दस मई का पोस्ट डेटेड चेक था तो कैसे 23 दिन पहले क्लियर हो गया. श्री प्रसाद ने कहा कि बैंक की लापरवाही से ग्राहक परेशान हो रहे हैं.
क्लियरिंग हाउस से मांगी गयी है रिपोर्ट: एसबीआइ कोयलानगर शाखा के मुख्य प्रबंधक अभिषेक सिन्हा ने कहा कि जिस दिन का पोस्ट डेटेड चेक था, उसी दिन या उसके बाद क्लियरिंग के लिए भेजा जाना चाहिए. जिस बैंक ने चेक क्लियरिंग के लिए भेजा है, उसकी लापरवाही है. एसबीआइ मुख्यालय को मामले की जानकारी दे दी गयी है. चेक की कॉपी मंगायी गयी है. अगर समय से पहले चेक क्लियर हुआ है तो पैसा वापस लिया जायेगा और संबंधित एकाउंट होल्डर के खाते में डाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement