14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में डिजिटल भुगतान की व्यवस्था

धनबाद: बीसीसीएल के नगर प्रशासन ने अपने अधीनस्थ कोयला नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों व जगजीवन नगर में डिजिटल भुगतान कर सामान की खरीदारी की सुविधा उपलब्ध करायी है. इस अवसर पर शनिवार को निदेशक कार्मिक विनय कुमार पंडा ने न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों से बारी-बारी कर डिजिटल भुगतान से संबंधित जानकारी प्राप्त की […]

धनबाद: बीसीसीएल के नगर प्रशासन ने अपने अधीनस्थ कोयला नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों व जगजीवन नगर में डिजिटल भुगतान कर सामान की खरीदारी की सुविधा उपलब्ध करायी है. इस अवसर पर शनिवार को निदेशक कार्मिक विनय कुमार पंडा ने न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों से बारी-बारी कर डिजिटल भुगतान से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये उपकरणों को भी देखा.

डीपी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी के अधीनस्थ चलने वाली दुकानों में डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध होने से कोयला नगर व जगजीवन नगर वासियों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी लाभ मिलेगा. मौके पर मुख्य चिकित्सा सेवाएं (केंद्रीय चिकित्सालय) एस गोलास, विभागाध्यक्ष (विधि) एमपी शास्त्री, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) संतोष कुमार सिन्हा, वरीय प्रबंधक (कार्मिक)/निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव पीके महापात्र, प्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) मनीष मिश्रा, कुमार मनोज व जय श्री, राज कुमार शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में केएनटीए के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्पैच में तेजी लायें : डीटी
धनबाद. बीसीसीएल के पास 6.3 मिलियन टन कोयला का स्टॉक होने के बावजूद डिस्पैच नहीं हो पा रहा है. कंपनी के लिए यह चिंता का विषय है. यह बात बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कही. वह शनिवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अप्रैल में कंपनी को 36 लाख टन कोयला का डिस्पैच करना है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी को प्रतिदिन 1.2 लाख टन डिस्पैच करना होगा.
ट्रांसपोर्ट टू साइडिंग पर जोर : डीटी ने कहा कि एरिया महाप्रबंधक ट्रांसपोर्ट टू साइडिंग पर विशेष ध्यान दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोयला का डिस्पैच हो सके. पावर कंपनियों को 100 प्रतिशत क्रश कोयला चाहिए, इसलिए कोयला की गुणवत्ता पर ध्यान दें. साथ ही एरिया जीएम डिस्पैच के साथ-साथ उत्पादन में भी तेजी लायें. बैठक में निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर के अलावा मुख्यालय व एरिया के सभी महाप्रबंधक, मुख्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
लॉग टर्म ट्रांसपोर्टिंग कांट्रैक्ट पर जोर : उन्होंने एरिया महाप्रबंधकों को लॉग टर्म ट्रांसपोर्टिंग पर जोर देने की सलाह दी. साथ ही एमपीएल, टाटा, सेल व पावर कंपनियों से वार्ता कर डिस्पैच में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने एरिया प्रबंधकों से वाशरी से प्रतिदिन 12 हजार टन कोयला आपूर्ति करने का निर्देश दिया. डीटी ने कहा कि अप्रैल में 19.5 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे पूरा करने के लिए प्रतिदिन एक लाख टन कोयला उत्पादन करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें