-कोलकाता में बनाया शिकार
कोलकाता/धनबादः खरीदारी के सिलसिले में धनबाद से कोलकाता गये एक व्यापारी के दो लाख रुपये झटक कर तीन बदमाश भाग निकले. घटना पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच स्थित पहाड़पुर रोड में शनिवार को घटी. पीड़ित व्यापारी का नाम पंकज कुमार (25) है. उन्होंने इसकी शिकायत गार्डेनरीच थाने में दर्ज करायी है.
क्या था मामला : पीड़ित व्यापारी पंकज कुमार ने बताया कि वह गारमेंट के धंधे से जुड़ा है. अक्सर धनबाद से महानगर के पोर्ट इलाके में जब्बार हाट से माल खरीदने आता है. शनिवार को भी वह बस से धनबाद से महानगर आया था. गार्डेनरीच के पहाड़पुर रोड से वह जब्बार हाट की तरफ जा रहा था. अचानक एक युवक से उसकी मुलाकात हुई वह भी जब्बार हाट की तरफ जाने की बात कह कर बातचीत करते हुए उसके साथ हाट की तरफ चलने लगा.
गिरोह के दूसरे युवक ने किया संपर्क: पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि कुछ दूर चलने के दौरान एक अन्य युवक उसके पास पहुंचा और 1.20 लाख रुपये सड़क पर कहीं गिर जाने की बात कही. पंकज व उसके साथ मौजूद युवक ने सड़क पर रुपये गिरा हुआ नहीं दिखने की बात कही, जिसे सुन कर वह दूसरा युवक उदास होकर सड़क पर गिरे रुपये को ढूंढता हुआ आगे निकल गया. तीसरे युवक ने संपर्क कर दिया लालच
पंकज ने बताया कि कुछ दूर चलने पर तीसरा एक युवक उसके पास आया और एक लाख 20 हजार रुपये सड़क पर गिरा हुआ मिलने की बात कही. यह बात सुन कर तीनों उस उदास युवक की तलाश करने लगे, जिसके रुपये जमीन पर गिरे थे. काफी तलाश के बावजूद वह युवक नहीं मिला. पंकज ने बताया कि खरीददारी के लिए वह धनबाद से अपने बैग में दो लाख रुपये लेकर आया था. जिस युवक को रुपये सड़क पर मिला था उसने वह रुपये सिर्फ उसके साथ बांटने की बात कही और रुपये काउंटिंग की बात कह कर उसके बैग से दो लाख रुपये निकाल कर अलग रखकर उसका बैग खाली कर लिया. पंकज ने जैसे ही वह रुपये अपने बैग से निकाल कर अलग रखा तभी उसके साथ मौजूद दोनों युवक वह रुपये लेकर भाग निकले. पंकज के बयान के आधार पर बदमाशों का स्केच बनाकर पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है.