Advertisement
बीएस-3 मॉडल: नोटबंदी के बाद जिला के ऑटो बाजार में जोर का झटका, दस करोड़ से अधिक के वाहन फंसे
धनबाद. महिंद्रा की 150 से अधिक गाड़ियां फंस गयी. बजाज कॉमर्शियल, टाटा मोटर्स व अशोक लिलैंड आदि कंपनियों का भी बुरा हाल है. सभी डीलर अपने कंपनियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. जबकि टू व्हीलर शो रूम की चांदी रही. शुक्रवार को शो रूम में इतनी भीड़ थी कि दोपहर बाद सभी को […]
धनबाद. महिंद्रा की 150 से अधिक गाड़ियां फंस गयी. बजाज कॉमर्शियल, टाटा मोटर्स व अशोक लिलैंड आदि कंपनियों का भी बुरा हाल है. सभी डीलर अपने कंपनियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. जबकि टू व्हीलर शो रूम की चांदी रही. शुक्रवार को शो रूम में इतनी भीड़ थी कि दोपहर बाद सभी को शटर गिराना पड़ा.
कहीं से नहीं मिल रहा सहयोग : अनिश मॉडल फ्यूल के एमडी अनिश डोकानिया ने कहा कि नोट बंदी के बाद यह दूसरा बड़ा झटका है. बीएस-3 मॉडल के लगभग 150 गाड़ियां फंस गयी हैं. बोलेरो, सुप्रीमो, पीकअप वैन, जीटो, अल्फा पैसेंजर व मालवाहक गाड़ियां फंसी हैं. न तो कंपनी कोई पहल कर रही है और न सरकार. ऐसे में हम डीलर कहां जायें. कंपनी की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. कंपनी से आग्रह किया जा रहा है कि जो गाड़ियां बच गयी हैं, उसे बीएस-4 वर्जन में कनवर्ट कर वापस उपलब्ध करायें.
आज से बिकेगी बीएस-4 मॉडल : शरत
गुरुकृपा ऑटो के निदेशक शरत दुदानी ने कहा कि शोरूम से बीएस-3 वर्जन की सभी गाड़ियां बिक गयी हैं. शनिवार से बीएस-4 वर्जन की गाड़ियां बिकेगी. बीएस-3 वर्जन की गाड़ियों से चार से पांच सौ रुपये का अंतर है. कंपनी के ऑफर के कारण गुरुवार को बीएस-3 वर्जन की गाड़ियाें की लगभग बुकिंग हो गयी. कुछ गाड़ियां थी जो शुक्रवार को निकल गयी. कुछ ऐसे मॉडल भी थे जिनकी डिमांड नहीं थी. ऑफर के कारण सभी गाड़ियां निकल गयी.
दो दिनों में कहां- कितनी गाड़ियां बिकीं
रिलायबल : 650,
गुरुकृपा ऑटो : 288
प्रेमसंस होंडा : 200
गोपालका होंडा :168
महिंद्रा कमर्शियल : 200(दो पहिया व चारपहिया वाहन)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement