धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम की कक्षाएं भी शनिवार से नये समय पर संचालित होंगी. स्कूल की प्राचार्य शारदा महाजन ने बताया कि स्कूल में गर्ल्स विंग की कक्षाएं सुबह 6:30 से 11 बजे बजे तक एवं ब्वायज विंग की कक्षाएं 7:40 से 12:10 बजे तक होंगी. इस तरह स्कूल का संचालन सुबह 6:30 से 12:10 बजे तक होगा.
Advertisement
आज से मॉर्निंग हुए सरकारी व निजी स्कूल
धनबाद: जिले के सरकारी हाई स्कूल शनिवार (1 अप्रैल) से नये समय पर संचालित होंगे. वहीं प्रारंभिक स्कूल सोमवार (तीन अप्रैल) से नये समय पर चलेंगे. हाई स्कूलों व प्रारंभिक स्कूलों दोनों का समय सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक होगा. हालांकि एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय समेत कुछ स्कूल सोमवार से मॉर्निंग होंगे. […]
धनबाद: जिले के सरकारी हाई स्कूल शनिवार (1 अप्रैल) से नये समय पर संचालित होंगे. वहीं प्रारंभिक स्कूल सोमवार (तीन अप्रैल) से नये समय पर चलेंगे. हाई स्कूलों व प्रारंभिक स्कूलों दोनों का समय सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक होगा. हालांकि एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय समेत कुछ स्कूल सोमवार से मॉर्निंग होंगे. बढ़ती गरमी को देखते हुए कई पब्लिक स्कूल ने मॉर्निंग कर दिया है तो कई मॉर्निंग करने का मन बना रहे हैं.
धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक शाखा में भी शनिवार से ही कक्षाएं नये समय पर संचालित होंगी. प्राचार्य शुभेंदु सरकार ने बताया कि मांटेसरी व केजी विंग के बच्चे 8:15 बजे से 12:15 तक होंगी. बाकी कक्षाएं सुबह 7 से 1:30 बजे तक कक्षाएं होंगी. सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने बताया गरमी बढ़ रही है. मौसम का मिजाज देखते हुए नये समय की घोषणा की जायेगी.
डीएवी कोयलानगर स्कूल 10 से मॉर्निंग
डीएवी कोयलानगर की कक्षाएं 10 अप्रैल से मॉर्निंग में संचालित होंगी. प्राचार्य एवं डीएवी झारखंड जोन वन धनबाद के निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने बताया कि गरमी बढ़ रही है. स्कूल में फिलहाल कक्षाएं नहीं हो रही हैं. 10 अप्रैल से स्कूल मॉर्निंग हो जायेगा. कक्षाओं का संचालन सुबह 6:40 बजे से होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement