उन्होंने कहा हमारे गांव में मरनी हो गया था. दुख से हमलोगों ने खाना नहीं खाया था. मंगलवार की रात दो बजे कुछ पुलिस वाले मेरे देवर पंकज सिंह को उठाकर बरवाअड्डा थाना ले गये. इसके बाद पति प्रशांत को भी बुलाया. थाना में देवर व पति की काफी पिटाई की गयी. पिटाई की वजह से मेरे पति की यह हालत हुई है. इतना मारने का हक किसी को नहीं है.
गुरुवार की शाम को देवर पंकज को पुलिस ने छोड़ा है. उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है. लेकिन देर रात तक पुलिस बाहर नहीं ले जा रही है. पूजा के साथ प्रशांत की बहन भी जालान अस्पताल पहुंची थी. प्रशांत को पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है.