कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के पचगढी मेन रोड स्थित कंगना ज्वेलर्स दुकान में बुधवार की देर संध्या हजारों की गहना लूट अपराधी भाग निकले. बताया जा रहा है कि दुकान में एक युवक गया और सोने का अंगुठी दिखाने को कहा. दुकानदार अंगुठी का डब्बा दिया. फिर युवक ने कहां एक और डब्बा दिखाये. ये पसंद नहीं है.
जैसे ही दुकानदार गहना का दूसरा डब्बा निकालने के लिए मुड़ा. वैसे ही वह युवक हाथ में लिये डब्बे को लेकर सड़क पर दौड़ गया. उसका दूसरा साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट रखे हुए था. जिस पर बैठकर दोनों अपराधी कतरी नदी होते हुए सिजुआ की ओर भाग निकले. भुक्तभोगी रोबिन बर्मन के अनुसार करीब 50 हजार का गहना था. अभी तक कतरास थाने में शिकायत नहीं हुआ है.