यहां भी अपराधी आराम से स्टील गेट की ओर से भाग निकले थे. रंजय हत्याकांड में नामजद एफआइआर नहीं है, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से नंद कुमार सिंह उर्फ मामा का नाम आ रहा है. मामा की खोज में पुलिस ने धैया स्थित हर्ष सिंह के अावास व रघुकुल में छापामारी की थी. रंजय की हत्या के 52 वें दिन स्टील गेट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में नीरज समेत चार लोगों को गोलियों से भून दिया गया. वारदात के बाद दो बाइक सवार चार अपराधी आराम से बिग बाजार व गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट होते हुए भाग निकले.
Advertisement
रंजय की हत्या से पुलिस ने नहीं लिया कोई सबक
धनबाद. झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय की हत्या से पुलिस ने सबक नहीं लिया. अगर रंजय की हत्या के बाद पुलिस ने शहर की चेकिंग व्यवस्था सुदृढ़ की होती तो नीरज समेत चार लोगों की हत्या कर अपराधी आराम से न भाग निकलते. बिग बाजार के सामने सरायढेला चाणक्या […]
धनबाद. झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय की हत्या से पुलिस ने सबक नहीं लिया. अगर रंजय की हत्या के बाद पुलिस ने शहर की चेकिंग व्यवस्था सुदृढ़ की होती तो नीरज समेत चार लोगों की हत्या कर अपराधी आराम से न भाग निकलते. बिग बाजार के सामने सरायढेला चाणक्या नगर मोड़ पर 29 जनवरी की शाम रंजय को गोलियों से भून दिया गया.
प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी नहीं
स्टील गेट जैसी व्यस्त जगह पर अब भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. चाणक्या नगर मोड़ पर बिग बाजार के सामने भी सीसीटीवी नहीं था. अगर सीसीटीवी रहता तो घटना का फुटेज आ सकता था. शहर में कहीं भी चेकनाका नहीं है. प्रमुख जगहों पर अभी भी सीसीटीवी नहीं लगा है. जिले में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी व नाकाबंदी नहीं रहने का फायदा अपराधी उठा रहे हैं. गोल बिल्डिंग मोड़ मंगलवार को भी चेकिंग नहीं थी,जिसका लाभी अपराधियों को मिला. वैसे घटना के बाद शहर में चेकिंग शुरू की गयी. बाइक सवार लाल शर्ट वाले युवक की तलाश की जाने लगी. लोगों का कहना है कि बाइक सवार फायरिंग करने वाला एक युवक लाल शर्ट पहने हुए था. घंटे भर पुलिस ने चेकिंग की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. स्टील गेट पर डंडाधारी ट्रैफिक जवान तैनात हैं, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement