धनबादः फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद लड़का-लड़की में प्रेम चल रहा था. लड़की की शादी तय हो गयी. लड़की प्रेमी को छोड़ घरवालों की इच्छा के अनुसार शादी करने को तैयार है. मगर प्रेमी किसी भी हाल में प्रेमिका को छोड़ने को तैयार नहीं. प्रेमी अपने मोबाइल से प्रेमिका को लगातार एसएमएस भेजता रहा. परेशान प्रेमिका ने मामले की शिकायत अपनी मां से की. प्रेमिका की मां ने मामले की शिकायत महिला थाना में की. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस रेस्टोरेंट संचालक प्रेमी अभिषेक को शनिवार को पकड़ थाना ले आयी. नौ घंटे बाद थाना में समझौता हुआ और पिता के जिम्मेनामा पर अभिषेक को छोड़ दिया गया. अभिषेक का जेसी मल्लिक रोड निवासी एक लड़की से दो वर्ष से प्रेम चल रहा था.
दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खायी थी. घरवालों ने लड़की की शादी एक इंजीनियर से तय कर दी. लड़की भी शादी को तैयार थी. प्रेमी अपनी प्रेमिका के इस कदम से नाराज हो गया. उसने शादी तोड़वा दी. इसके बाद प्रेमी लगातार अपनी प्रेमिका को एसएमएस कर रहा था. शादी नहीं करने पर धमकी दे रहा था. जेसी मल्लिक रोड निवासी प्रेमिका की मां ने 21 मई को महिला थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी को रेस्टोरेंट मालिक अभिषेक द्वारा एसएमएस करने, मोबाइल द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.
युवती की मां ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. कॉल डिटेल के आधार पर अभिषेक को कस्टडी में लिया गया. अभिषेक के पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों का दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनो शादी करनेवाले थे. इस संबंध में लड़की के पिता से मेरी बात हुई थी. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. उनका कहना था हम बंगाली है आप बिहारी. इस लिए यह रिश्ता नहीं हो सकता.
लड़की के घरवालों नें लड़की की शादी तय कर थी. लड़की भी मेरे बेटे को फोन करती थी. दोनों के बीच काफी देर तक बातें होती थी. धमकी देने का आरोप गलत है. लड़के के पिता रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी हैं और माडा कॉलोनी में रहते हैं.