29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनईटांड़ लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की मौत

-बिजली पोल से टकरायी कार, चार घायल-नालंदा के कतरी सराय गयी थी बरातधनबाद/कोडरमाः झुमरीतिलैया के रांची-पटना रोड पर सतपुलिया के पास एक कार के बिजली के खंभे से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गये. बरात धनबाद के मनईटांड़ लौट रही थी. […]

-बिजली पोल से टकरायी कार, चार घायल
-नालंदा के कतरी सराय गयी थी बरात
धनबाद/कोडरमाः झुमरीतिलैया के रांची-पटना रोड पर सतपुलिया के पास एक कार के बिजली के खंभे से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गये.

बरात धनबाद के मनईटांड़ लौट रही थी. जानकारी के अनुसार नालंदा बिहार से शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी के चालक ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपना नियंत्रण गाड़ी से खो दिया. इसके बाद कार गुमो सतुपलिया के पास बिजली के पोल से जा टकरायी. इससे धनसार थाना (धनबाद) क्षेत्र के माड़ी गोदाम (मनईटांड़) निवासी दूल्हा संदीप कुमार (पिता जयराम सिंह) व दुल्हन गिरियक थाना क्षेत्र छाछु बिगहा कतरी सराय जिला नालंदा बिहार निवासी सोनी कुमारी (पिता हरे राम सिंह) की मौत हो गयी. सभी लोग स्विफ्ट कार नंबर जेएच-10 एस -0719 से धनबाद लौट रहे थे.

दुर्घटना के दौरान गाड़ी पर सवार दूल्हा के जीजा उदय शंकर सिंह, भांजा लल्ल्रू, दुल्हन की बहन मारुति कुमारी व चालक घायल हो गये. दूल्हा संदीप कुमार सिंह गढ़वा में सीआरपीएफ 172 बटालियन का जवान था. मामले की जानकारी दूल्हे के परिजनों को दी गई. इसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जयराम सिंह के पांच पुत्र में संदीप तीसरे नंबर पर था. सिंह के बाकी के चार पुत्र में सबसे बड़ा पुत्र अजय कुमार, संजय कुमार और दो छोटा भाई अमित व सुमीत है. संजय भी सीआरपीएफ में जवान है. इनकी तीन पुत्रियां है. जिसमें दो की शादी हो चुकी है. घर के सारे पुरुष बरात गये हुए थे. घर में सिर्फ महिलाएं ही थी.

शाम तक घर में यही सूचना थी कि दूल्हा वाहन दुर्घटना हो गया है और सभी लोग घायल हैं. घर का पूरा माहौल गम में बदल गया. मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल था. मां और बहन घर के बाहर बनी काली मंदिर में जाकर भगवान से सभी की सलामती की दुआ मांग रही थी. घटना की खबर लगभग पूरे मुहल्ले को मिल गयी थी. मुहल्ले के लोगों को पता चल गया कि दूल्हा और दुल्हन की मौत हो चुकी है. जिनके घर के सदस्य बरात गये थे वे भी सशंकित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें