11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के कारण राष्ट्रीय बचत योजना बम-बम

धनबाद : राष्ट्रीय बचत योजना की चालू वित्त वर्ष की उपलब्धि काफी बेहतर है. नोटबंदी के कारण इस वित्तीय वर्ष में लोगों ने काफी बचत की. वित्तीय वर्ष खत्म होने में एक माह से अधिक दिन बाकी हैं लेकिन इसकी उपलब्धि एक सौ फीसदी हो गयी है. इस साल राज्य में अव्वल होने का दावा […]

धनबाद : राष्ट्रीय बचत योजना की चालू वित्त वर्ष की उपलब्धि काफी बेहतर है. नोटबंदी के कारण इस वित्तीय वर्ष में लोगों ने काफी बचत की. वित्तीय वर्ष खत्म होने में एक माह से अधिक दिन बाकी हैं लेकिन इसकी उपलब्धि एक सौ फीसदी हो गयी है. इस साल राज्य में अव्वल होने का दावा विभाग ने किया है. राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी फगुनी राम ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य एक सौ 17 करोड़ का था, जनवरी 2017 तक ही 140 करोड़ रुपये उपलब्धि हासिल हुई है.

फरवरी और मार्च दो माह में यह उपलब्धि डेढ़ सौ हो जाने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि आठ तरह की योजनाएं चल रही है और सबमें काफी अच्छी उपलब्धि रही.

किसी भी समाज और परिवार के आर्थिक संतुलन को बनाये रखने में बचत की अहम भूमिका होती है. आज की बचत कल के लिए बहुत बड़ा सहारा होती है. इन योजनाओं का लाभ हर कोई उठा सकता है.
ए दोड्डे, उपायुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें