धनबाद : राष्ट्रीय बचत योजना की चालू वित्त वर्ष की उपलब्धि काफी बेहतर है. नोटबंदी के कारण इस वित्तीय वर्ष में लोगों ने काफी बचत की. वित्तीय वर्ष खत्म होने में एक माह से अधिक दिन बाकी हैं लेकिन इसकी उपलब्धि एक सौ फीसदी हो गयी है. इस साल राज्य में अव्वल होने का दावा विभाग ने किया है. राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी फगुनी राम ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य एक सौ 17 करोड़ का था, जनवरी 2017 तक ही 140 करोड़ रुपये उपलब्धि हासिल हुई है.
फरवरी और मार्च दो माह में यह उपलब्धि डेढ़ सौ हो जाने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि आठ तरह की योजनाएं चल रही है और सबमें काफी अच्छी उपलब्धि रही.