बयान को कोर्ट में सुपुर्द करेगी धनसार पुलिस
Advertisement
नीरज व एकलव्य ने थाने में दर्ज कराया बयान
बयान को कोर्ट में सुपुर्द करेगी धनसार पुलिस धनबाद-धनसार : सद्भाव हिंसक झड़प मामले में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह शुक्रवार को धनसार थाना में हाजिर हुए. धनसार थाना कांड संख्या 141-2016 दोनों भाइयों के खिलाफ हाइकोर्ट से नो कोरेशिव एक्शन का आदेश है. मामले में पुलिस दोनों […]
धनबाद-धनसार : सद्भाव हिंसक झड़प मामले में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह शुक्रवार को धनसार थाना में हाजिर हुए. धनसार थाना कांड संख्या 141-2016 दोनों भाइयों के खिलाफ हाइकोर्ट से नो कोरेशिव एक्शन का आदेश है. मामले में पुलिस दोनों भाइयों के खिलाफ जारी वारंट व इश्तेहार खारिज कर चुकी है. पुलिस को अभियुक्त पक्ष का भी बयान लेना है. धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने डेढ़ घंटे तक अपने साथ कक्ष में बयान दर्ज किया. इस कांड में नीरज व एकलव्य ने अपना पक्ष रखा. हालांकि धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने नीरज व एकलव्य के बयान को बताने से इनकार करते हुए कहा कि इनके पक्ष को अदालत में रखा जायेगा.
जानकारी हो कि पुलिस दोनों का बयान लेने रघुकुल पहुंची थी. रघुकुल में दोनों से मुलाकात नहीं हो सकी थी. नोटिस देकर पुलिस ने तलब किया था. पुलिस को मामले में 21 फरवरी को हाइकोर्ट में रिपोर्ट देनी है. सद्भाव हिंसक झड़प से एक मामले में दोनों भाइयों को जमानत मिल चुकी है. एक और मामले में हाइकोर्ट से पुलिस कार्रवाई पर रोक है. दोनों भाई विगत 18 अक्तूबर से ही भूमिगत थे. धनबाद में किसी सार्वजनिक मंच पर नहीं दिख रहे थे. हालांकि कोर्ट से दोनों को पिछले माह ही राहत मिल चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement