11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ इंस्पेक्टर पर एके 47 तानने में कांस्टेबल सस्पेंड

प्रभात खबर’ में छपा था मामला धनबाद : धनबाद रेल मंडल के कैश एंड ट्रेन स्कॉर्ट (सीएंडटी) में तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार पर एके-47 तानने के मामले में कांस्टेबल राजीव रंजन कुमार को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया. वरीय कमांडेंट डा एएन झा ने कांस्टेबल को सस्पेंड करने संबंधी आदेश जारी कर दिया […]

प्रभात खबर’ में छपा था मामला

धनबाद : धनबाद रेल मंडल के कैश एंड ट्रेन स्कॉर्ट (सीएंडटी) में तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार पर एके-47 तानने के मामले में कांस्टेबल राजीव रंजन कुमार को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया. वरीय कमांडेंट डा एएन झा ने कांस्टेबल को सस्पेंड करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है.
सीनियर कमांडेंट ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. असिस्टेंट कमाडेंट बीएल जाट मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे. जांच पूरी होने तक जवान सस्पेंड रहेंगे. जांच में दोषी पाये जाने और विभागीय कार्यवाही चलने के बाद कांस्टेबल की नौकरी भी जा सकती है. इंस्पेक्टर के साथ जवान की हरकत से पूरे महकमें में खलबली मची हुई है. मामले को सलटाने की कोशिश होती रही. लेकिन सफलता नहीं. सीनियर कमाडेंट डा झा ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया है. जवान की धमकी की शिकायत करने वाले इंस्पेक्टर भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद मामला हाजीपुर जोनल मुख्यालय तक पहुंच गया है.
आरोप है कि कांस्टेबल राजीव रंजन कुमार ने मंगलवार की शाम इंस्पेक्टर अरुण कुमार पर एके-47
तान दी थी. अन्य जवानों ने मौके पर पहुंच मामले को शांत किया था. इंस्पेक्टर द्वारा जवान की लापरवाही की जांच करायी जा रही है. इसी से जवान नाराज था.
इंस्पेक्टर की शिकायत पर प्रारंभिक जांच के आलोक में कांस्टेबल राजीव रंजन को सस्पेंड कर दिया गया है. असिस्टेंट कमांडेंट को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डा एएन झा, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें