जिला समन्वय की बैठक में विभागाध्यक्षों को डीसी ने दिया निर्देश
Advertisement
फरवरी तक खर्च या सरेंडर करें राशि
जिला समन्वय की बैठक में विभागाध्यक्षों को डीसी ने दिया निर्देश धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में आवंटित राशि फरवरी तक खर्च कर बिल निकासी करने का आदेश दिया है. सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिला समन्वय की बैठक में डीसी ने उक्त निर्देश दिया. […]
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में आवंटित राशि फरवरी तक खर्च कर बिल निकासी करने का आदेश दिया है. सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिला समन्वय की बैठक में डीसी ने उक्त निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी गणेश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, एसी सत्येंद्र कुमार, डीपीओ सीबी तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि वित्त विभाग का स्पष्ट अादेश है कुल आवंटन का अधिकतम 15 फीसदी राशि की ही निकासी मार्च माह में होगी. इसलिए सभी विभाग खास कर विकास एवं कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन में लगे विभाग जल्द राशि खर्च करें.
जो योजनाएं पूरी हो चुकी हैं उसके विपत्र की निकासी फरवरी में ही कर लें. अगर लग रहा है कि आवंटित राशि खर्च नहीं हो पायेगी तो उसे सरेंडर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दें. स्थापना मद की राशि निकासी की प्रक्रिया भी चालू माह में ही पूर्ण करने को कहा.
अंतिम समय में निकासी की छूट नहीं : डीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में अधिकतम 15 फीसदी निकासी की ही अनुमति है. इसलिए अंतिम समय में निकासी की इजाजत नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement