धनबाद: लगातार बिजली संकट ङोल रहे हाउसिंग फीडर(एलसी रोड, बरटांड़ का समस्त इलाका) से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बिजली महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह का घेराव किया. वे नियमित व निर्बाध बिजली की मांग कर रहे थे.
लोगों की अगुआई पार्षद मनोरंजन कुमार कर रहे थे. पार्षद ने बताया कि संकट से आजिज होकर घेराव करना पड़ा. इनका कहना था कि जब सभी जगह बिजली मिल रही है तो हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों. दूसरे फीडर से बिजली कटौती करके आपूर्ति की जाये.पार्षद के साथ रणविजय सिंह, चंदन सिंह, राजीव सिंह, संजीव सिंह, मनोज सिन्हा आदि थे.
मन्नान ने भेजा त्रहिमाम संदेश : विधायक मन्नान मल्लिक ने राज्यपाल और मुख्य सचिव आरएस शर्मा को पत्र लिख कर धनबाद के लिए तुरंत दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर देने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि गढ़वा के लिए एक दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर आवंटित हुआ है, अगर वहां बहुत जरूरत नहीं हो तो उसे यहां के लिए भिजवा दिया जाय.