धनबाद: सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 26 मई को निकलने की संभावना है. 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 28 या 29 मई को निकलेगा. झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 26 मई के बाद जारी होगा. रिजल्ट की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, स्टूडेंट्स में तनाव बढ़ता जा रहा है.
अभी कुछ पहले ही झारखंड 10वीं बोर्ड के रिजल्ट के तनाव के चलते कुछ छात्रओं द्वारा सुसाइड किये जाने का मामला भी सामने आया था. इस तरह के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
मई के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर रिजल्ट फीवर शुरू होने वाला है. ऐसे में अभिभावकों को काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. जानकारी व जागरूकता के अभाव में कई बार विद्यार्थी रिजल्ट खराब आने पर ऐसा दुस्साहस कर बैठते हैं, जो असहनीय होता है. कई बार विद्यार्थी आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेते हैं. धनबाद में रिजल्ट के बाद इस तरह के कई मामले सामने आते हैं.