धनबाद : बीसीसीएल की धनसार कोलियरी सद्भाव आउटसोर्सिंग हिंसक झड़प से संबंधित आर्म्स एक्ट मामले में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को शुक्रवार को जमानत मिल गयी. एडीजे 11 के कोर्ट से दोनों भाइयों को एंटीसिपेटरी बेल मिली है. बचाव पक्ष की ओर से वरीय अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने पैरवी की.
मालूम हो कि धनसार थानेदार अशोक डालमिया की शिकायत पर 18 अक्तूबर को कांड संख्या 138-2016 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. सद्भाव हिंसक झड़प के दौरान मौके ए वारदात से स्कॉर्पियो (जेएच-10एडी-2282) सवार नीरज समर्थक प्रमोद साव, जय प्रकाश चौहान, गणेश पासवान, अली अहमद, बिट्टू सिंह, सुभाष चंद्र भारती, शाहरूख खान, मो शाही शम्स उर्फ डबलू अंसारी, अशोक कुमार व उपेंद्र कुमार गुप्ता को दो पिस्तौल व 10 गोली के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने सभी 10 लोगों को जेल भेजा था.