Advertisement
जिले की 256 पंचायतों में सर्वे आज से
धनबाद. राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, विधवा, वृद्धा एवं अनाथ बच्चों को मिले इसके लिए जिले के सभी पंचायतों में शुक्रवार से सर्वे शुरू होगा. यह कार्य एक माह में पूरा कर लेना है. सर्वे का काम पंचायत स्वयं सेवक करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने दी. […]
धनबाद. राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, विधवा, वृद्धा एवं अनाथ बच्चों को मिले इसके लिए जिले के सभी पंचायतों में शुक्रवार से सर्वे शुरू होगा. यह कार्य एक माह में पूरा कर लेना है. सर्वे का काम पंचायत स्वयं सेवक करेंगे.
यह जानकारी गुरुवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने दी. बताया कि इसके लिए फार्म रांची से आज ही धनबाद पहुंचा है. उसे सभी पंचायतों में भेजा जा रहा है. चार सेट में फार्म आया है. प्रपत्र क में आय, भूमि एवं आवास से संबंधित परिवारिक सर्वेक्षण, प्रपत्र ख में अनाथ बच्चों की स्थिति, प्रपत्र ग में विधवाओं की स्थिति, प्रपत्र घ में वृद्धों की स्थिति के बारे में जानकारी भरी जानी है.
इसमें आधार नंबर देना अनिवार्य है. लोगों को आय के स्रोत की भी जानकारी देनी है. पहले से मिलने वाली सुविधाओं का भी उल्लेख करना है. इसी फार्म के आधार पर स्क्रूटनी के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे लोगों का डाटा तैयार कर उसे ग्रामीण विकास विभाग भेजा जायेगा. ताकि उसके आधार पर अगले बजट में सरकार द्वारा उनके लिए योजनाओं की स्वीकृति मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement