यहां दोनों पक्षों में सुलहनामा की कोशिश विफल होने पर उसने गुरुवार को मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि उसकी शादी झरिया ऊपर राजबाड़ी निवासी ओम प्रकाश साहू के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक आनंद के साथ जून 2015 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति, ससुर, सास सुनिता देवी व ननद आकांक्षा उर्फ कोमल दहेज में पांच लाख रुपये व एक कार लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे.
उसे हमेशा मारा पीटा जाता था. इस दौरान विनिता ने 2016 की फरवरी में बेटी को जन्म दिया. इसपर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. कहने लगे कि उन्हें बेटा चाहिए था. इसके बाद विनिता के पिता उसे ले गये. बाद में उसके पिता द्वारा एक लाख रुपये देने पर पति उसे मायके से ले आया. कुछ दिनों बाद फिर से ससुराल वाले उसे मायके से एक लाख रुपये व कार लाने का दबाव देने लगे. ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर 18 जनवरी को घर से निकाल दिया. विनिता अभी मायके में रह रही है.