Advertisement
वीडियो रिकॉर्डिंग से ट्रेनों में अपराध रोकने की कवायद
धनबाद : धनबाद स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में यात्री सुरक्षा के लिए अब वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. इसके लिए सभी आरपीएफ पोस्ट को वीडियो कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इससे आरपीएफ जवान प्रतिदिन वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे सुरक्षित रखते हैं. वहीं कोई घटना होने पर इस रिकॉर्डिंग से अपराधियों के चहरे खंगाले […]
धनबाद : धनबाद स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में यात्री सुरक्षा के लिए अब वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. इसके लिए सभी आरपीएफ पोस्ट को वीडियो कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इससे आरपीएफ जवान प्रतिदिन वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे सुरक्षित रखते हैं. वहीं कोई घटना होने पर इस रिकॉर्डिंग से अपराधियों के चहरे खंगाले जायेंगे. ताकि उन्हें पकड़ने में आसानी हो.
साधारण बोगी में हो रही निगरानी
धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, लुधियाना एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड, कोलफिल्ड व एलेप्पी एक्सप्रेस के साधारण बोगी में प्रतिदिन रिकॉर्डिंग की जा रही है. पिछले कुछ माह से लुधियाना एक्सप्रेस में नशाखुरानी के शिकार यात्रियों को मुगलसराय व अन्य स्टेशनों पर उतारा गया था. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद ली जायेगी.
तीन माह तक सुरक्षित रहेगी फुटेज : आरपीएफ के वरीय कमांडेंट डॉ एएन झा ने बताया कि प्रतिदिन रिकॉर्डिंग की जा रही है. वीडियो को तीन माह तक सुरक्षित रखा जा रहा है. यदि इस दौरान कोई घटना घटती है तो उस जीआरपी थाना व आरपीएफ थाना को उस दिन का वीडियो उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement