11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक स्वयंसेवक कम से 10 युवा क्लब का गठन करें : एडीएम

धनबाद. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राकेश दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति की बैठक समाहरणालय में बुधवार को हुई, जिसमें एक स्वयंसेवक को कम से कम 10 युवा क्लब का गठन करने का निर्देश दिया गया. बैठक मेें नेहरू युवा केंद्र धनबाद की वार्षिक कार्य योजना 2016-17 […]

धनबाद. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राकेश दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के जिला सलाहकार समिति की बैठक समाहरणालय में बुधवार को हुई, जिसमें एक स्वयंसेवक को कम से कम 10 युवा क्लब का गठन करने का निर्देश दिया गया.

बैठक मेें नेहरू युवा केंद्र धनबाद की वार्षिक कार्य योजना 2016-17 पर भी चर्चा हुई. 26 एवं 17 जनवरी को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा फरवरी के प्रथम सप्ताह में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता होगी. 24 जनवरी को टाउन हॉल में लोक गीत एवं लोक संगीत का कार्यक्रम नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर होगा.

बैठक में नेहरू युवा के समन्वयक को निर्देश दिया गया कि धनबाद के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा हो रहे कार्यक्रमों में नेहरू युवा केंद्रों की भी भागीदारी रहे. साथ ही केंद्रों के कार्यक्रमों में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाये. बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक, एनजीओ के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें