13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाने-माने उद्घोषक केके श्रीवास्तव का निधन

धनबाद: कोयलांचल के जाने-माने उदघोषक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव का निधन मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे इलाज के दाैरान रांची के एक निजी अस्पताल में हो गया. वह 79 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार मटकुरिया घाट पर हुआ. उनके पुत्र राज मनीष ने मुखाग्नि दी. श्री श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर रांची से शाम पांच […]

धनबाद: कोयलांचल के जाने-माने उदघोषक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव का निधन मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे इलाज के दाैरान रांची के एक निजी अस्पताल में हो गया. वह 79 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार मटकुरिया घाट पर हुआ. उनके पुत्र राज मनीष ने मुखाग्नि दी. श्री श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर रांची से शाम पांच बजे झाड़ूडीह स्थित उनके अपार्टमेंट लाया गया, जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
केके श्रीवास्तव मूलत: आरा (बिहार) के रहने वाले थे. वह 1975 में धनबाद आये अौर यहीं के होकर रह गये. इस दौरान वह विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े रहे. ऑल इंडिया रेडियो से भी जुड़े रहे. फिर निजी काम मे लग गये. उनकी पत्नी का देहांत 2014 में हो गया था. वह अपने पीछे पुत्र, पुत्रवधू और पोता समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
धनबाद के एसेट थे : पीएन सिंह
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. श्री श्रीवासत्व को वह पिछले 40 वर्षों से जानते थे. वह हरदिल अजीज इनसान थे. काेयलांचल के एसेट थे.
कोयलांचल ने आवाज खो दी : राज
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि काेयलांचल केके श्रीवास्तव की आवाज को कभी नहीं भूल पायेगा. उनकी आवाज में काफी दम था. वह जहां भी रहे, लोगों को अपनी बातों से हंसाते रहे.
शोक संवेदनाएं: अमितेश सहाय, संजीव रंजन, अमर चंद्र प्रसाद, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, संतोष सिन्हा, राजीव कुमार श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, संजय बक्सी, मोहित प्रसाद, नीरज कुमार, विनय मोहन अंबष्टा, डॉ विभाष चंद्र, सुमित सिन्हा, अरुण श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, मनोज कुमार (एडवोकेट) सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्री श्रीवास्तव के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें