17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्यागी, तपस्वी कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी : पशुपति

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि त्यागी, तपस्वी कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी हैं. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा आज देश एवं राज्य की सत्ता पर काबिज है. सोमवार को विवाह भवन गोल्फ ग्राउंड रोड में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति सह प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह […]

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि त्यागी, तपस्वी कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी हैं. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा आज देश एवं राज्य की सत्ता पर काबिज है.

सोमवार को विवाह भवन गोल्फ ग्राउंड रोड में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति सह प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि धनबाद के कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों में हमेशा अव्वल रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी धनबाद के कार्यकर्ता अव्वल रहेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजना के बारे में विस्तार से जनता को बताने की अपील भी की. गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ता हर दिन पार्टी के लिए कम से कम दो घंटे जरूर निकालें. कार्यकर्ता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लें. प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सतत प्रयास व बलिदान से ही पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है. कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण शिविर को गंभीरता से लेने की अपील की.

सरकार की उपलब्धि जन-जन तक पहुंचाने की अपील : बोकारो के विधायक एवं कार्यक्रम के प्रभारी विरंची नारायण ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचायें. कहा कि भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार से आम जन को काफी आशाएं हैं. सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि दीनदयाल विस्तार योजना एक अनूठी योजना है.

बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह तथा संचालन महामंत्री संजय झा ने किया. बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रो. सरिता श्रीवास्तव, संजीव अग्रवाल, धरनीधर मंडल, हरि प्रकाश लाटा, अपर्णा सेनगुप्ता, राम प्रसाद महतो, मानस प्रसून, नितिन भट्ट, विष्णु त्रिपाठी, मिल्टन पार्थ सारथी, अमलेश सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना, नीलकंठ रवानी, निर्मल प्रधान, ललन मिश्र, डॉ सीपी सिंह, मोहन कुंभकार, बबलू फरीदी, पींटू अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, रति रंजन गिरि, सत्येंद्र मिश्र, छोटे झा सहित कई मौजूद थे.

सांसद-विधायक भी बनेंगे प्रचारक : भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता योजना के तहत धनबाद के सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा सहित कई नेताओं ने प्रशिक्षण ले कर प्रचारक बनने की इच्छा जतायी है. बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि पार्टी जहां कहेगी वहां 15 दिनों तक जा कर प्रचार करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि धनबाद से लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं ने 15 दिन वाले प्रचारक के लिए आवेदन दिया है. जबकि एक वर्ष के लिए 12 कार्यकर्ताओं ने इच्छा जाहिर की है. छह माह के लिए 30 कार्यकर्ता तैयार हैं.

पार्टी से कचड़ा साफ करने की जरूरत : रवींद्र

गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय ने अपने भाषण में इशारों ही इशारों में एक नेता पर कटाक्ष किया. कहा कि भाजपा में कुछ कचड़ा आ गये हैं. ऐसे कचड़े को साफ करने की जरूरत है. कहा कि बीस सूत्री आज सुतरी बन गयी है. अगर बीस सूत्री, प्रखंड अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष की बात बीडीओ, थानेदार नहीं सुनते हैं तो वैसे अधिकारी के कार्यालय कक्ष को बंद कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें