19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा में रंगदारी को लेकर उठ रही सरकार-प्रशासन पर अंगुली

बीसीसीएल की मुराइडीह, शताब्दी, नदखुरकी, बेनीडीह, जमुनिया, जोगीडीह, महेशपुर, खरखरी व जोगीडीह कोलियरी के लोडिंग मजदूर बेरोजगारी की राह पर धनबाद : रंगदारों के सिंडिकेट के कारण बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की मुराइडीह, शताब्दी, नदखुरकी, बेनीडीह, जमुनिया, जोगीडीह, महेशपुर, खरखरी व जोगीडीह कोलियरी से ऑफर निकालने के बावजूद कोयला की बिक्री व उठाव नहीं होने […]

बीसीसीएल की मुराइडीह, शताब्दी, नदखुरकी, बेनीडीह, जमुनिया, जोगीडीह, महेशपुर, खरखरी व जोगीडीह कोलियरी के लोडिंग मजदूर बेरोजगारी की राह पर

धनबाद : रंगदारों के सिंडिकेट के कारण बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की मुराइडीह, शताब्दी, नदखुरकी, बेनीडीह, जमुनिया, जोगीडीह, महेशपुर, खरखरी व जोगीडीह कोलियरी से ऑफर निकालने के बावजूद कोयला की बिक्री व उठाव नहीं होने से न सिर्फ बीसीसीएल व लिंकेज होल्डरों को नुकसान हो रहा है, बल्कि इन कोलियरियों में ट्रक लोडिंग का काम करने वाले असंगठित लोडिंग मजदूर भी प्रभावित हो रहे हैं. लिंकेज कोयले की बिक्री व उठाव नहीं होने से वे आज बेरोजगारी की राह पर हैं.
बेरोजगारी की राह पर लोडिंग मजदूर
बाघमारा क्षेत्र में पड़ने वाली बीसीसीएल की इन नौ कोलियरियों से लिंकेज कोयले के उठाव कार्य में औसतन एक कोलियरी में करीब 300 ट्रक लोडिंग मजदूर लोडिंग का कार्य करते हैं. यानी नौ कोलियरियों की अगर हम बात करें तो कुल 27 सौ मजदूर यहां लोडिंग कार्य से जुड़े हुए है. इन कोलियरियों से ऑफर के बावजूद कोयले की बिक्री नहीं होने से उन लोडिंग मजदूरों के समझ रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
उद्यमी-बीसीसीएल के साथ लोडिंग मजदूरों को भी परेशानी
रंगदारी बंद हो तो शत-प्रतिशत होगी कोयले की बिक्री : सेल्स प्रबंधन
रंगदारी बंद हो जाये तो ब्लॉक टू एरिया में अवस्थित बेनीडीह, जमुनिया व नदखरकी कोल डंप से शत-प्रतिशत लिंकेज कोयले की बिक्री होगी. लेकिन रंगदारों के कारण कोयला बुक नहीं हो पा रहा है. इस कारण कोल डंप से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग साइडिंग में करनी पड़ रही है. इससे कंपनी को अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी बात है कि लिंकेज होल्डरों द्वारा रंगदारों के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं की जाती, ताकि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई की जा सके.
टीएस चौहान, सेल्स प्रबंधक (ब्लॉक टू)
बोले लिंकेज होल्डर : रंगदारों के डर से नहीं लगाते डीओ, 120 भट्ठा बंदी के कगार पर
रंगदारी का अतिरिक्त भार पड़ने के कारण कोयले का रेट काफी बढ़ जा रहा है. डिमांड कम व रेट अधिक होने के कारण लिंकेज होल्डर रंगदारी का भार नहीं उठा पा रहे हैं. इस कारण बाघमारा क्षेत्र में लिंकेज कोयला का डीओ नहीं लगा रहे हैं. उद्योग पर काफी असर पड़ रहा है. वहीं लोडिंग मजदूर भी बेरोजगार हो रहे हैं. इस मामले में जिला प्रशासन को हस्तक्षेप कर मामले का सलटाने का प्रयास करना चाहिए. सत्ता पक्ष के लोग भी रंगदारी मांगते हैं, इस वजह से प्रशासन भी कुछ नहीं कर पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें