धनबाद: होर्डिग्स को लेकर भाजपा-कांग्रेस में ठन गयी है. कांग्रेस की ओर से शहर में राहुल गांधी के कई होर्डिग्स लगाये गये हैं. भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल ने वैसा ही होर्डिग्स लगवाया, लेकिन उसमें अपनी तरफ से कुछ जोड़ कर.
उन्होंने जो वाक्य जोड़े और तसवीरों में हेर-फेर की उससे कांग्रेसी उत्तेजित हो गये. कांग्रेस व युवा कांग्रेस नेताओं ने डीसी, एसपी, एसडीओ व धनबाद थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. जबकि भाजपा कार्यकर्ता ने होर्डिग्स उतारे जाने की शिकायत की है. धनबाद थाना की पुलिस दोनों शिकायतों की छानबीन कर रही है. धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि कानूनसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
हमारे पोस्टर को आपत्तिजनक बनाया : कांग्रेस
धनबाद लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज व धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज यादव ने डीसी, एसपी, एसडीएम व धनबाद थाना में आवेदन देकर भाजपा के कृष्णा अग्रवाल व होर्डिग कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कहा गया है कि प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का होर्डिग शहर में लगाया गया है जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का उल्लेख है साथ ही दोनों नेताओं के हाथ में हथियार दर्शाया गया है. कांग्रेस के पोस्टर में छेड़छाड़ की गयी है. इससे कांग्रेस जनों में आक्रोश है और अशांति फैलने की आशंका है. आवेदन देने वालों में योगेंद्र सिंह योगी, पप्पू पासवान, चंदन पासवान, मुकेश झा, अक्षयवर प्रसाद, रवींद्र भारती, कुमार संभव, नवीन कुमार सिंह, राजेश सिंह, अनिल पांडेय, सन्नी कुमार सिंह, संजय वर्मा, एहसान खान व गजेंद्र सिंह मो हारुण, हुमायू राजा शामिल हैं.
होर्डिग्स उतारने वालों पर कार्रवाई करें : भाजपा
कृष्णा अग्रवाल ने धनबाद थाना में आवेदन देकर कहा है कि शहर के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस सरकार व नेतृत्व की विफलता को उजागर करने वाले होर्डिग्स लगाये गये थे. होर्डिग्स के चित्र सोशल साइट्स फेसबुक, वाट्स ऐप से लिए गये हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माननीय मंत्री मन्नान मल्लिक के पुत्र हुबान मल्लिक व मनोज यादव के नेतृत्व में सरकारी गार्ड के साथ होर्डिग्स को जबरन उतार दिया. आइएसएम व पूजा टॉकिज के पास से होर्डिग्स उतारा गया है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.