Advertisement
बारिश ने लौटायी ठंड, बढ़ी कनकनी
धनबाद: आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने लोगों को घर में दुबकने को विवश कर दिया. बारिश का सिलसिला पूर्वाह्न 11 बजे तक चलता रहा. इसके चलते सुबह स्कूल व दफ्तर जाने वालों को परेशानी हुई. लोगों को रेन कोट व छाता का सहारा […]
धनबाद: आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने लोगों को घर में दुबकने को विवश कर दिया. बारिश का सिलसिला पूर्वाह्न 11 बजे तक चलता रहा. इसके चलते सुबह स्कूल व दफ्तर जाने वालों को परेशानी हुई. लोगों को रेन कोट व छाता का सहारा लेना पड़ा. बारिश थमने के बाद भी आसमान में बादल छाये रहे. इसके चलते शाम ढलने से पहले ही अंधेरा हो गया. कुहासा छाने लगा. रात में कुहासा बढ़ने से लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी. वाहन चलाने में भी खासी परेशानी हो रही थी. बे-मौसम की बारिश से आम जन-जीवन थम सा गया है. सड़कों पर भी वाहन बहुत कम चल रहे थे.
अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार आज यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले दो दिनों के अंदर न्यूनतम पारा लुढ़क कर सात डिग्री तक जा सकता है. 13-14 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ेगी. अभी एक सप्ताह तक यहां का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम रहने की संभावना है.
सड़कों पर पानी जमा
चंद घंटे हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों की सूरत बिगाड़ दी. मौसम विभाग के अनुसार आज यहां लगभग दस एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. शहर के बरटांड़ मिडिल स्कूल रोड, कार्मेल स्कूल रोड झारुड़ीह, धोबाटांड़ सहित कई इलाकों में सड़कों पर कीचड़ भर गया. लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement