धनबाद: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आइआइटी आइएसएम, धनबाद समेत केंद्र संचालित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट्स को मंगलवार को संबोधित करेंगे. आइआइटी के रजिस्ट्रार एमके सिंह ने बताया कि यहां पेनमेन ऑडिटोरियम में संबोधन लाइव देखने की व्यवस्था की गयी है. वीडियो कांफ्रेंसिंग से उनका संबोधन 12.30 बजे शुरू होगा.
ऑनलाइन सर्वर से जुड़ेंगे 49 हाइ स्कूल : जिले के 49 सरकारी उच्च विद्यालयों के प्रधान के लिए आइएल एंड एफएस ने साेमवार को कार्यशाला का आयोजन किया. प्रतिनिधियों ने बताया कि चयनित सभी विद्यालयों का भ्रमण कर प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है. इन विद्यालयों को 11 कंप्यूटर, एक जेनरेटर तथा सभी सेट को ऑनलाइन सर्वर से जोड़ते हुए कंप्यूटर लैब तैयार किया जायेगा. सभी विद्यालयों को एक-एक कंप्यूटर शिक्षक भी मिलेंगे. कंप्यूटर शिक्षक के लिए 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ एक वर्ष का कंप्यूटर में शिक्षण
अनुभव होना चाहिए.
20 स्कूलों में इंट्रेक्टिव स्कूल इंगेजमेंट कार्यक्रम : जिले के 20 हाइ स्कूलों में इंट्रेक्टिव स्कूल इंगेजमेंट कार्यक्रम चल सकता है. स्कूलों के चयन के लिए डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को इनकी सूची भेजी है. बताया कि कार्यक्रम सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे. इन स्कूलों में सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोविंदपुर के प्लस टू उवि, टीएपी प्लस टू उवि तोपचांची, एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उवि, डीएवी प्लस टू उवि पुराना बाजार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज सिंदरी, जेकेआरआर हिंदी प्लस टू उवि चिरकुंडा, झरिया राज प्लस टू उवि, राजगंज इंटर कॉलेज, बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज बड़बाद पूर्वी टुंडी आदि शामिल हैं.
सड़क निर्माण को ले प्रशिक्षण : आइआइटी आइएसएम, धनबाद में कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग मैनेजमेंट एंड सेफ्टी फॉर रोड कंस्ट्रक्शन इन हिमालयन टेरिटरी पर सोमवार से दो सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू हुआ. यह प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम है, जिसका आयोजन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कनीय अभियंताओं (सिविल) के लिए किया गया है. कार्यक्रम 21 जनवरी तक चलेगा. आयोजन माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग ने किया है. इसमें अभियंताओं को ब्लास्टिंग में बरती जाने वाली सावधानियां, व्यवस्था से लेकर सुरक्षा को लेकर अपनाये जाने वाले उपाय बताये जायेंगे.