63 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है. अब तक 10,112 व्यक्तिगत शौचालय बनकर तैयार हो चुके है. शहर में यूरिनल शौचालय, कम्यूनिटी शौचालय व पब्लिक शौचालय पर फोकस किया जा रहा है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, सिटी प्रबंधक प्रकाश आदि थे.
Advertisement
31 मार्च तक ओडीएफ करे निगम : मुख्य सचिव
धनबाद: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को निगम के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने ओडीएफ में तेजी लाने का निर्देश दिया. 31 मार्च तक हर हाल में निगम क्षेत्र को ओडीएफ करने को कहा. प्रोपर्टी टैक्स की भी समीक्षा की. 31 जनवरी तक सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म भरने की […]
धनबाद: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को निगम के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने ओडीएफ में तेजी लाने का निर्देश दिया. 31 मार्च तक हर हाल में निगम क्षेत्र को ओडीएफ करने को कहा. प्रोपर्टी टैक्स की भी समीक्षा की. 31 जनवरी तक सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने और शहर में यूरिनल शौचालयों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. इधर, नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है.
खनन विभाग को तीन माह में लक्ष्य पूरा करने का आदेश
मुख्य सचिव ने धनबाद सहित वैसे जिलों के डीसी, एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये खनन विभाग की समीक्षा की. उन्होंने टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया. धनबाद जिले में खनन विभाग अभी लक्ष्य से पीछे चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में अप्रैल से नवंबर के बीच जितने राजस्व की वसूली हुई थी उससे लगभग 35 करोड़ रुपये कम की वसूली वित्तीय वर्ष 2016-17 में अप्रैल से नवंबर के बीच हुई है. खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नौ जनवरी को इस मुद्दे पर सभी कोल कंपनियों के साथ बैठक बुलायी गयी है. वीसी में डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, डीएमओ प्रदीप साह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement