जामाडोबा . को-ऑपरेटिव चुनाव संपन्न
Advertisement
नफीज अध्यक्ष व विजय सचिव बने
जामाडोबा . को-ऑपरेटिव चुनाव संपन्न चुनाव पर्यवेक्षक देवशंकर प्रसाद व सुरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में शनिवार को टाटा जामाडोबा 3/4 कोलियरी में कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. जोड़ापोखर : चुनाव में अध्यक्ष पद पर नफीज अंसारी ने 278 मत पाकर जीत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुमन […]
चुनाव पर्यवेक्षक देवशंकर प्रसाद व सुरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में शनिवार को टाटा जामाडोबा 3/4 कोलियरी में कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
जोड़ापोखर : चुनाव में अध्यक्ष पद पर नफीज अंसारी ने 278 मत पाकर जीत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुमन कुमार पांडेय को 158 मत मिले. वहीं 309 मत लेकर सचिव पद पर विजय पासवान विजयी रहे. दूसरे नंबर पर राजीव कुमार सिंह को 244 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर अनाड़ी वरण आचार्य ने 390 मत लाकर जीत प्राप्त की. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार महतो को 300 मत मिले. विजयी उम्मीदवारों ने विजय जुलूस निकाल कर खुशियां मनायी. शनिवार सुबह 10 बजे टाटा जामाडोबा 3/4 कोलियरी परिसर में चुनाव शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. अध्यक्ष,
सचिव व कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मजदूरों ने मतदान किया. उनका नामांकन 20 दिसंबर को किया गया था. अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों में सुमन कुमार पांडेय, देवानंद महतो, विजय कुमार सिंह, वीरेंद्र चौबे, नफीज अंसारी, सचिव पद के तीन विजय पासवान, संतोष महतो, राजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर दो अनिल कुमार महतो व अनाड़ीवरन आचार्या खड़े थे. चार सदस्यों को निर्विरोध चुना गया, उनमें शशिकांत चौधरी, हरजिंदर सिंह, शैलेंद्र मुखर्जी, शीला देवी हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 939 थी, उनमें 764 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. विधि व्यवस्था में जोड़ापोखर थाना के एएसआइ मनोज चौधरी दलबल के साथ तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement