दुकानदारों को आजीविका का स्थायी साधन मिल जायेगा. यह आश्वासन है निगम केयर भोलू पासवान का. वे मंगलवार को चास फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक में बोल रहे थे. बैठक गरगा चेक पोस्ट पर आयोजित थी. उन्होंने कहा कि गत दिनों गरगा चेक पोस्ट स्थित दुर्गा मंदिर के पास हटाये गये सभी दुकानदारों को उसी स्थल पर दुकान बना कर दी जायेगी. संघ अध्यक्ष नगीना साव ने कहा कि राज्य में शहरी फेरीवाला विधेयक 2011 लागू है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय भी अपने आदेश में फुटपाथी दुकानदारों को बसाने का निर्देश दिया है.
इसलिए नगर निगम को भी उक्त सभी फैसलों पर ध्यान देने की जरूरत है. फिलहाल मेयर श्री पासवान ने सभी दुकानदारों को पथ विक्रेता अधिनियम के तहत सभी को बसाने का आश्वासन दिया. इसलिए सभी को नगर निगम के फैसले का इंतजार करना होगा. मौके पर एस भगत, संजय कुमार, उमेश कुमार सिंह, दिलीप साह, राम कुमार, रवि मोहन, शक्ति, गणेश वर्णवाल, सुनील जायसवाल, भोला मालाकार, सिकंदर, वीरेंद्र, मोहन मालाकार, सुंदर दत्ता, अनुज कुमार, संतोष सहित अन्य मौजूद थे.