11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोरठा को बचाये रखने की जरूरत : फूलचंद

खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की जयंती पर कार्यक्रम पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने किया पुस्तक का लोकार्पण बरवाअड्डा : खोरठा के आदि कवि स्व. श्रीनिवास पानुरी की 96वीं जयंती पर रविवार को लोहारबरवा में कवि सम्मेलन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. पानुरी की तसवीर पर माल्यार्पण एवं कवि मदन […]

खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की जयंती पर कार्यक्रम

पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने किया पुस्तक का लोकार्पण
बरवाअड्डा : खोरठा के आदि कवि स्व. श्रीनिवास पानुरी की 96वीं जयंती पर रविवार को लोहारबरवा में कवि सम्मेलन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. पानुरी की तसवीर पर माल्यार्पण एवं कवि मदन मोहन पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना कर की गयी. इस अवसर पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो एवं जिप सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी ने खोरठा पुस्तक जयगंगे, फूलदान, बुद्धं शरणम् गच्छामी एवं हितगंगे का लोकार्पण किया. वहीं खोरठा कवि सह लेखक विनय तिवारी, गिरधारी गोस्वामी, डॉ संजय कुमार, मनोज देहाती, शिवनंदन पांडेय गरीब, महेंद्र प्रबुद्ध को श्रीनिवास पानुरी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. पूर्व मंत्री श्री महतो ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाकर झारखंडी भाषा व संस्कृति को बचाया जा सकता है.
राज्य की वर्तमान सरकार इसके प्रति उदासीन है. कार्यक्रम के अंत में पहुंचे विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि खोरठा हमलोगों की मातृभाषा है. इसे बचाये रखने की जरूरत है. स्व. पानुरी को सम्मान दिलाने का प्रयास करूंगा. मौके पर शंकर किशोर महतो, भरत महतो, शिव शंकर महतो, गणेश चौरसिया, रामकिशुन विश्वकर्मा, शुकदेव प्रमाणिक, सुदामा प्रसाद महतो, पत्रकार नारायण मंडल समेत सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे.
कवि सम्मेलन का आयोजन : इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में गिरिडीह, बोकारो, धनबाद जिले के कवियों ने भाग लिया. कवि जय प्रकाश दसौंधी, बहादुर पांडेय, शिवनंदन पांडेय, प्यारे लाल प्यारे, उमेश मिश्रा, महेंद्र प्रबुद्ध, अर्जुन पानुरी, डॉ संजय वर्णवाल आदि कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता पाठ कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं श्रीनिवास पानुरी की रचनाओं को पढ़कर सुनाया गया. संचालन महेंद्र नाथ गोस्वामी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें