छापामारी में इस बात का खुलासा हुआ है कि दुमका हेड पोस्ट ऑफिस के कोषागार से 41 लाख 95 हजार रुपया बदले गये जबकि काउंटर से 49 लाख 54 हजार 500 रुपया काला धन को सफेद किया गया. नोटबंदी के फैसले के बाद बिना वैध पहचान पत्र के ही पोस्टल अधिकारियों ने 10 से 19 नवंबर के बीच 91 लाख 50 हजार रुपये के पुराने नोट 500 व 1 हजार के नोटों को 100, 50 व 20 के नोटों में बदल दिया. मामले के मुख्य षड्यंत्रकारी पोस्टल सहायक विनय कुमार सिंह है जिनके खिलाफ पिछले माह ही सीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज की थी और इनके दुमका व बांका ठिकानों पर छापामारी की थी. विनय को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. सीबीआइ ने सोमवार को 91 लाख को काला धन को सफेद करने के मामले में दुमका डाक घर के आठ अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है.
Advertisement
काले धन को सफेद करने का खुलासा
धनबाद. सीबीआइ (एंटी क्रप्शन विंग) धनबाद की टीम ने दुमका डाकघर के सात अधिकारियों के ठिकानों पर छापामारी की है. सीबीआइ ने 91 लाख रुपये के पुराने नोट बदलने के खेल में शामिल इन अधिकारियों के ठिकाने की तलाशी ली है. सीबीआइ ने जिन अधिकारियों के ठिकानों पर छापामारी की है उनमें हेड पोस्टमास्ट हेड […]
धनबाद. सीबीआइ (एंटी क्रप्शन विंग) धनबाद की टीम ने दुमका डाकघर के सात अधिकारियों के ठिकानों पर छापामारी की है. सीबीआइ ने 91 लाख रुपये के पुराने नोट बदलने के खेल में शामिल इन अधिकारियों के ठिकाने की तलाशी ली है. सीबीआइ ने जिन अधिकारियों के ठिकानों पर छापामारी की है उनमें हेड पोस्टमास्ट हेड पोस्टऑफिस दुमका इकरामुल हक (फिलहाल निलंबित), इबनेटियस हेंब्रम कैशियर, पीके गोराईं पोस्ट सहायक, अभिषेक कुमार पोस्टल सहायक, शैलेश बिहारी पोस्टल सहायक, सुनील हेंब्रम पोस्टल सहायक व सुनैना रानी मुर्मु जीडीएस शामिल हैं. इनके दुमका, पाकुड़ व साहेबगंज ठिकानों पर छापामारी की गयी है.
फोन पर धमकी देने की शिकायत
धनबाद. हीरापुर की एक युवती ने फोन पर धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ धनबाद थाना में शिकायत की है. युवती हीरापुर की एक दुकान में काम करती है. कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन कर जान मारने की धमकी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement