इसको देखते हुए जनवरी महीने से कॉलेज में मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा. कोर्स केबी वीमेंस कॉलेज हजारीबाग, आरके महिला कॉलेज गिरिडीह एवं रामगढ़ महिला महाविद्यालय की छात्राओं को भी दिया जायेगा. इस दौरान प्राचार्य डॉ दास ने छात्राओं से उनकी समस्या भी पूछी. कहा कि बेझिझक कोई भी समस्या टीचर्स को बता सकती हैं. यथासंभव उसका समाधान होगा. मौके पर कई टीचर्स भी मौजूद थे.
Advertisement
छात्राओं को मिलेगी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राएं अब पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज में मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग लेंगी. रोज क्लास के साथ किक चलाना और पंच मारना भी सीखेंगी. इसके लिए कॉलेज में मार्शल आर्ट्स के ट्रेनर होंगे. ये बातें प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने बुधवार को कॉलेज में छात्राओं से कही. बताया कि […]
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राएं अब पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज में मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग लेंगी. रोज क्लास के साथ किक चलाना और पंच मारना भी सीखेंगी. इसके लिए कॉलेज में मार्शल आर्ट्स के ट्रेनर होंगे. ये बातें प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने बुधवार को कॉलेज में छात्राओं से कही. बताया कि राज्यपाल के आदेश से विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के पांच महिला कॉलेजों में छात्राओं को मार्शल आर्ट्स का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाना है. यह कोर्स सत्र 2016-19 से दिया जाना है.
कल तक जमा करें ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट : प्राचार्य डॉ दास ने कहा कि कॉलेज की सभी छात्राओं को अपना-अपना ब्लड ग्रुप देना अनिवार्य है. शुक्रवार तक संबंधित प्रमाणपत्र कॉलेज में जमा करना है. इसके अलावा वेबसाइट www.amanmovement.org या www.antiragging.in दोनों में से किसी एक में सभी छात्राओं खुद को रजिस्टर करना अनिवार्य है. यह भारत सरकार का आदेश है कि रजिस्ट्रेशन का काम एक सप्ताह में कर लेना है. इसके बाद छात्राएं रैगिंग संबंधी कोई शिकायत इस वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगी. यह रैगिंग से संबंधित हेल्पलाइन है.
ग्रामीणों को दें कैशलेस की जानकारी
प्राचार्य डॉ दास ने सभी छात्राओं से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को कैशलेस व्यवस्था को लेकर जागरूक करें. इसके लिए भारत सरकार का एक पोर्टल भी है. पोर्टल में खुद को रजिस्टर करना है और कैशलेस व्यवस्था से संबंधित जो भी गतिविधि स्टूडेंट्स करेंगी, उसको पोर्टल में अपडेट करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement