आतंक. पंपोर में िफर सेना के काफिले पर हमला
Advertisement
हमले में धनबाद का बेटा सहित तीन जवान शहीद
आतंक. पंपोर में िफर सेना के काफिले पर हमला जम्मू/धनबाद : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में सेना की बस पर आंतकी हमले में शहीद तीन जावनों में एक धनबाद का बेटा भी है. हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले राजेश्वर […]
जम्मू/धनबाद : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में सेना की बस पर आंतकी हमले में शहीद तीन जावनों में एक धनबाद का बेटा भी है. हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले राजेश्वर पांडेय के पुत्र शशिकांत पांडेय (21) भी शहीद हुए हैं. शशिकांत वर्ष 2013 में आर्मी में बहाल हुआ था.
एनएच पर की गोलीबारी : शनिवार की दोपहर पंपोर इलाके में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर आतंकियों ने सेना के वाहनों को निशाना बना कर गाेलीबारी की. हमला उस वक्त किया, जब जम्मू से सैन्यकर्मियों को लेकर सैन्य वाहनों का काफिला बादामी बाग स्थित सैन्य छावनी जा रहा था. इसी दौरान कदलबल चौक के पास आम लोगों की भीड़ में से करीब दो से-तीन आतंकियों ने हमला कर दिया. गोलियों की आवाज सुनते ही पुलिस व सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे. तब तक आतंकी भाग निकले थे. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेेदारी
नहीं ली है.
बाइक पर सवार थे आतंकी : सेना के सूत्रों के मुताबिक नेशनल हाइवे से सेना का काफिला बस से गुजर रहा था.
हमले में धनबाद का बेटा…
इस दौरान बाइक सवार करीब दो से तीन आतंकियों ने जवानों से भरी इस बस पर फायरिंग की. मालूम हो कि इसी साल अक्तूबर में पंपोर में ही सेना ने तीन दिनों तक चले मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकी यहां के इडीअाइ बिल्डिंग में छिपे थे. यह ऑपरेशन काफी पेचीदा था.
सर्च ऑपरेशन : हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, जो देर शाम तक जारी था. सूत्रों के मुताबिक जिस बाइक से आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है, वो उनकी नहीं है. पूरे क्षेत्र में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया है.
किया था सतर्क : खुफिया एजेंसियों ने आशंका व्यक्त की थी कि घाटी समेत देश के कुछ हिस्सों में 26 जनवरी से पहले आतंकी लगातार कुछ वारदातों को अंजाम दे सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा बलों समेत सभी राज्यों के पुलिस बल को सतर्क रहने की बात कही गयी है.
बेटे की शहादत पर पिता को गर्व
शशिकांत का बड़ा भाई श्रीकांत पांडेय सीआरपीएफ धनबाद के प्रधानखंटा में पोस्टेड हैं. मूलत: बिहार के मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना अंतर्गत बभनौली गांव के रहने वाले हैं. कश्मीर में सेना के वरीय अफसर ने राजेश्वर पांडेय को उनके पुत्र शशिकांत के शहीद होने की सूचना दी. शशिकांत की मां ललिता देवी शुक्रवार को ही पैतृक गांव मोतिहारी गयी हैं. भाभी व छोटी बहन सिंधु समेत अन्य का रो-रो कर बुरा हाल है. शशिकांत दो भाई व दो बहन हैं. शशिकांत ने जोड़ापोखर ज्ञान भारती स्कूल से मैट्रिक व आरएसपी कॉलेज से इंटर पास किया था. पिता का कहना है कि शशिकांत की प्रोन्नति होनेवाली थी. उसने अफसर बनने के लिए परीक्षा दी थी. बेटे की शहादत पर पिता को गर्व है. सरकार की नीति से पिता खफा है. पिता का आरोप है कि सैनिक शहीद हो रहे हैं और केंद्र सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement