धनबाद: धैया सब स्टेशन का 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण उत्पन्न गंभीर विद्युत संकट का गुरुवार को आठवां दिन था.
इस सब स्टेशन से जुड़े इलाकों को थोड़ी-थोड़ी बिजली दी जा रही है. लेकिन इस भीषण गरमी में उससे काम नहीं चल रहा है. 50 हजार की आबादी परेशान है. ऐसा लगता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद बिजली आने में अभी वक्त लगेगा.
यूथ कांग्रेस आज पुतला फूंकेगी : यूथ कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष अभिजीत राज ने बताया कि बिजली संकट के खिलाफ शुक्रवार को वे लोग रणधीर वर्मा चौक पर पुतला दहन करेंगे.