धनबाद: बीसीसीएल की कोलियरियों से एमपीएल भेजा जा रहा कोयला रास्ते में टपाने के मामले में गुरुवार को गोविंदपुर थाना में तीन एफआइआर दर्ज की गयी है.
पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन दिनों में कुल 300 टन कोयला, दो हाइवा और दो ट्रक जब्त किया है. एमपीएल की निजी कंपनी के कई कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये हुए गिरफ्तार
एमपीएल में डाटा इंट्री करने वाली कंपनी एमएमसीएल के सुपरवाइजर लक्ष्मण मोदी सिक्युरिटी जी-4 के गार्ड किरण प्रताप ओम ट्रेडर्स कोल डिपो के मालिक अशोक शर्मा (धनसार) एक कोल भट्ठा का मुंशी शंभु और ट्रक चालक .