धनबाद : उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है. इसका असर रेल गाड़ियों पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली से आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस डाउन रद्द कर दी गयी है. वहीं कोलकता से आने वाली ट्रेन भी समय से देर चल रही है. अप में आने वाली ट्रेन हावड़ा-जोधपुर 13 घंटे 20 मिनट देर चल रही है. प्रात: तीन बज कर 50 मिनट पर पहुंचने वाली हावड़ा-जोधपुर शाम को चार बज कर 10 मिनट पर आने की संभावाना बता रही है. वहीं कालका मेल अपने समय से 12 घंटे 55 मिनट लेट चल रही है.
रात्रि में 11 बज कर 30 मिनट में पहुंचने वाली यह गाड़ी अब दिन में 12 बजे के करीब पहुंचने की संभावना बता रही है. मुंबई मेल भी पांच घंटे देर से चल रही है. रात को दो बजे पहुंचने वाली यह गाड़ी अब सवेरे छह बज कर 30 मिनट पर आयेगी. वहीं डाउन में हावड़ा-राजधानी नौ घंटे 55 मिनट और सियालदह-राजधानी आठ घंटे 15 मिनट देर से चल रही है. जोधपुर-हावड़ा पांच घंटे 30 मिनट, मुंबई मेल तीन घंटे और कालका मेल निर्धारित समय से पांच घंटे 14 मिनट लेट चल रही है.