11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुलू के भाई ने खरखरी कोलियरी के कैशियर को घसीट कर पीटा

कतरास : भाजपा विधायक ढुलू महतो के भाई व एटक गोविंदपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी के खजांची (कैशियर) मोहन सिंह की शनिवार की सुबह पिटाई कर दी. खजांची को समर्थकों के सहारे क्षेत्रीय कार्यालय से कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए मुख्य द्वार पर लाया फिर पिटाई की. सभी खजांची […]

कतरास : भाजपा विधायक ढुलू महतो के भाई व एटक गोविंदपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी के खजांची (कैशियर) मोहन सिंह की शनिवार की सुबह पिटाई कर दी. खजांची को समर्थकों के सहारे क्षेत्रीय कार्यालय से कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए मुख्य द्वार पर लाया फिर पिटाई की. सभी खजांची को चारों तरफ से घेर कर पीट रहे थे. जब पिटाई काफी हो चुकी थी तो सीआइएसएफ के जवान खजांची को छुड़ाकर क्षेत्रीय कार्यालय लाये. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गयी.

दोनों पक्षों की ओर से धर्माबांध ओपी में आवेदन दिया गया है. खजांची मूल रूप से विष्णुगढ़ (हजारीबाग) का रहने वाला है. तेतुलिया स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में रहता है. वह खरखरी कोलियरी के अलावा जोगीडीह, तेतुलिया, साउथ गोविंदपुर व धर्माबांध का भी काम देखता है. मृत कोलकर्मी के पुत्र को चेक की जगह कैश से भुगतान के सवाल पर मामला बिगड़ा था. आरोपी चाह रहे थे कि कैश से भुगतान हो.
पहले फोन पर दी गालियां : जीएम को दिये शिकायत में खजांची ने कहा है : सुबह क्षेत्रीय कार्यालय में कैश
विभाग में रूफबोल्ट कर्मी स्व बिरसा उरांव के दाह-संस्कार का 50 हजार का चेक लेने वित्त विभाग आया था. इसी बीच लक्ष्मण महतो ने फोन कर गालियां दी. मैंने कहा कि आप विधायक के भाई हैं तो दुर्व्यवहार क्यों कर रहे हैं. इसी बीच लक्ष्मण महतो समर्थकों को लेकर वहां पहुंचा और मारपीट की. इस क्रम में मेरी अग्रिम राशि का दस हजार व कंपनी के कागजात फाड़ दिये. मोबाइल भी छीन लिया. प्रबंधन ने शिकायत को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.
मांगा जा रहा था कैश : मृत कर्मी के दाह-संस्कार के लिए नियमानुसार 50 हजार देना है, जो चेक से दिया जाता है. 20 हजार रुपये तक ही कैश देने का प्रावधान है. खजांची ने बताया कि लक्ष्मण महतो व उनके समर्थक 50 हजार रुपये जबरन कैश मांग रहे थे और वह बार-बार नियम का हवाला दे रहे थे. मगर उक्त लोगों ने एक नहीं सुनी.
दूसरे पक्ष की शिकायत: टुंडू निवासी स्व बिरसा उरांव के पुत्र कंदरू उरांव ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि मेरे पिता के निधन हुए 10 दिन बीत गये हैं. चेक के लिए कई बार खजांची से बात की. मगर हर-बार टाल-मटोल करते रहे. शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय के गेट में बुलाया, जहां चेक के बदले रिश्वत की मांग की. असमर्थता जाहिर करने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज व हाथापाई भी की.
यह प्रबंधन पर आघात : जीएम : जीएम केसी मिश्रा ने बताया कि घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. कर्मचारी को नहीं, मैनजमेंट को आघात लगा है. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. इस तरह की घटना दोबारा यहां न हो. इसकी व्यवस्था की जायेगी.
होगी विधिसम्मत कार्रवाई : डीएसपी : डीएसपी ने इस मामले में बताया कि दोनों ओर से शिकायत मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. क्षेत्रीय कार्यालय व ओपी पहुंचकर भुक्तभोगी से मामले की जानकारी ली गयी है. आसपास के लोगों का बयान लिया गया है. इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
आतंक राज कायम : मासस-आजसू : मासस नेता हलधर महतो ने कहा कि विधायक व उनके भाई ने पूरे बाघमारा विस क्षेत्र में आतंक राज कायम कर रखा है. यही कारण है कि यहां से व्यवसायी व कर्मचारी पलायन कर रहे हैं. प्रशासन दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करे. जिप सदस्य सह आजसू नेता सुभाष राय ने कहा कि विधायक के भाई व उनके समर्थकों की गुंडागर्दी से पूरा क्षेत्र अशांत हो गया है. विधायक के भाई स्वयं एक कोलकर्मी है और एक खजांची के साथ मारपीट की. प्रबंधन को तत्काल इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
जांच करने पहुंचे डीएसपी से समर्थकों की नोकझोंक
घटना की जानकारी लेते डीएसपी, मृत कोलकर्मी के परिजन से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी व इनसेट में कैशियर.
आरोप गलत : लक्ष्मण महतो
आरोपी लक्ष्मण महतो ने कहा कि कैशियर का अारोप गलत है. एक कर्मी की मौत के बाद मिलने वाली राशि के लिए मृतक का पुत्र भटक रहा था और कैशियर घूस के लिए पैसे नहीं दे रहा था. इसी बात को लेकर जब मैं एरिया ऑफिस गया तो कैशियर ने मुझ पर झूठा आरोप लगा दिया. इसलिए मामले की जांच हो.
डीएसपी को समर्थकों ने दी चेतावनी
इधर शाम चार बजे सूचना पाकर जांच करने डीएसपी मनीष कुमार क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. उनके पहुंचते ही ढुलू महतो के दर्जनाधिक समर्थक भी वहां पहुंच गये. खजांची से मामले की विस्तृत जानकारी लेने के बाद जब डीएसपी बाहर निकले तो विधायक समर्थक मुख्य गेट पर जमे थे. इस पर डीएसपी ने कहा कि पुलिस काे काम करने दीजिये, भीड़ मत लगाइये. इसके बाद ढुलू समर्थकों के साथ डीएसपी की हॉट-टॉक हो गयी. समर्थक धमकी देने लगे कि रोड जाम कर देंगे. इस पर डीएसपी ने कहा कि एक केस हो रहा है और एक केस हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें